Atiq Seize Properties: जिस दिन असद का हुआ एनकाउंटर, उसी दिन योगी सरकार ने खोला अतीक की कमाई का काला चिट्ठा!
AajTak
Atiq Ahmed Property: यूपी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 13 अप्रैल तक अतीक अहमद से करीब 1169 करोड़ की अवैध संपत्तियां मुक्त कराई जा चुकी है. जबकि कई शहरों में अब भी दबिश जारी है. ऐसे में आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं.
13 अप्रैल को एक एनकाउंटर में STF ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को मार गिराया था. उसी दिन यूपी प्रशासन ने एक आंकड़ा जारी किया गया था, जो दिखाता है अतीक अहमद ने डरा-धमकाकर कितनी संपत्ति जमा कर ली थी. क्योंकि 10वीं फेल अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के पास इतनी संपत्ति कैसे और कहां से आई?
पिछले 2 साल में अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है, अभी भी खंगालने का सिलसिला जारी है. कई शहरों में अतीक अहमद की काली कमाई का पता चला है. सरकारी आंकड़ों को मानें तो 13 अप्रैल तक अतीक अहमद से करीब 1169 करोड़ की अवैध संपत्तियां मुक्त कराई जा चुकी है. जबकि कई शहरों में अब भी दबिश जारी है. ऐसे में आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं. वहीं इस बीच अब धीरे-धीरे अतीके सताए लोग भी सामने आ रहे हैं.
प्रशासन का बड़ा खुलासा
दरअसल, 13 अप्रैल को यूपी सरकार की ओर से जारी डेटा के मुताबिक प्रशासन ने अतीक अहमद की 417 करोड़ की संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि करीब 752 करोड़ रुपये के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया है. कुल मिलाकर अब तक 1169 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हो चुका है.
बता दें, ईडी ने अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर से पहले अतीक और उसके करीबियों के ठिकानों पर छापे मारे थे. ईडी को तब 15 ठिकानों से 100 से ज्यादा अवैध और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे. इस दौरान ये भी खुलासा हुआ था कि उसने लखनऊ और प्रयागराज के पॉश इलाकों में कई संपत्तियां खरीदी है. ये संपत्तियां या तो अतीक के नाम पर है, या उसके परिवारवालों के नाम पर है.
इसी दौरान ED को अतीक के नाम दर्ज लखनऊ में 47 लाख रुपये की कीमत के 5900 Sqmt में बने मकान के सबूत मिले. अतीक अहमद ने साल 2013 में लखनऊ के गोमतीनगर का प्लॉट 29 लाख रुपये में लिखवा लिया था, जबकि सर्किल रेट से कीमत 47 लाख रुपये थी.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.