Ask SRK: शाहरुख खान को है अक्षय कुमार संग दोस्ती पर नाज, 'जवान' में दिखेगी बादशाह-विजय सेतुपति की जोड़ी!
AajTak
शाहरुख खान ने धमाका किया है. फैन्स को सरप्राइज देते हुए उन्होंने AskSRK सेशन रखा है. इस सेशन में फैन्स ने दिल खोलकर सवाल किए हैं. इसमें शाहरुख खान के सेलेब्स संग रिश्तों को लेकर भी चीजें पूछी हैं. शाहरुख खान ने सलमान को अपना भाई बताया है. अक्षय कुमार को शानदार दोस्त. और विजय सेतुपति संग स्क्रीन जल्द स्क्रीन शेयर करने का हिंट दिया है.
फैन्स दिल थामकर बैठें, क्योंकि आ चुके हैं शाहरुख खान. लेकर आए हैं आस्क एसआरके. इस बार का सेशन कुछ खास है, क्योंकि शाहरुख खान ने केवल पर्सनल लाइफ से जुड़े ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के अपने दोस्तों पर भी खुलकर जवाब दिए हैं. किस तरह का उनका सेलेब्स संग रिलेशन है, यह शाहरुख खान ने बताया है. सबसे पहला सवाल फैन ने किया जॉन अब्राहम से जुड़ा. फैन ने पूछा कि जॉन के साथ आपका वर्किंग एक्सपीरिंयस कैसा रहा. इसपर शाहरुख ने कहा कि 'जॉन को मैं कई सालों से जानता हूं. उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत सुकून की बात रही. वो बहुत ही विनम्र और अच्छे इंसान हैं.'
सेलेब्स संग कैसा है शाहरुख का रिश्ता? 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पर भी फैन ने सवाल पूछ लिया. सिद्धार्थ से शाहरुख खान ने क्या सीखा? इसपर एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा कि 'बहुत-बहुत हार्ड वर्किंग हैं सिद्धार्थ हर चीज में माहिर भी हैं. उनके साथ काम करके मजा आया'. फिर बारी आई दीपिका पादुकोण संग काम करने के एक्स्पीरियंस से जुड़े सवाल की. फैन ने पूछा कि दीपिका के साथ काम करके कैसा लगा? आप दोनों वैसे ही मेरे फेवरेट हैं. शाहरुख खान ने बिना देरी के जवाब देते हुए कहा कि उनके अंदर बेहद ही अमेजिंग चीजें छिपी हैं. बतौर एक्टर तो वह शानदार है हीं, साथ ही बतौर स्टार भी वह अद्भुत हैं. उनके अंदर जो शांत रहने का स्वभाव है, उसने पूरी फिल्म बनाने में बेहद मदद की है.
Known John for years was a pleasure to work with him. One of the most mild and well mannered person https://t.co/yrs2eOHEn5
Very very hard working and hands on with everything. Too much fun… https://t.co/NtDmfatIAH
शाहरुख खान और अक्षय कुमार की दोस्ती भी काफी सालों से कायम है. हालांकि, दोनों को बहुत कम साथ में देखा जाता है, लेकिन फैन्स उम्मीद लगाकर जरूर बैठते हैं कि इंडस्ट्री के दो बड़े सितारे बड़े पर्दे पर साथ नजर आए. फैन ने पूछा कि अक्षय कुमार के बारे में कुछ कहिए. इसपर शाहरुख ने कहा कि कई सालों से अक्षय मेरे बेहद अच्छे दोस्त हैं. वह काफी हार्ड वर्किंग भी हैं.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.