Asia Cup 2022: 'मुझे मरा हुआ बता दिया', रवींद्र जडेजा ने आलोचकों को सुनाई खरी-खोटी
AajTak
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 रनों की पारी खेली थी. अब जडेजा ने कहा है कि उनके बार में जो अफवाहें चलती रहती है उसपर वह बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं. उनका मकसद केवल देश के अच्छा प्रदर्शन करने पर रहता है.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा है कि वह मैदान के बाहर चल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देते हैं और उनका पूरा ध्यान फिलहाल एशिया कप और आगामी टी 20 विश्व कप में देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने पर है. गौरतलब है कि जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 रनों की पारी खेली थी. जडेजा एवं हार्दिक पंड्या के इनिंग्स की बदौलत पारी भारतीय टीम ने वह मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया था.
रवींद्र जडेजा ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, आपने एक बहुत ही मामूली उदाहरण (अफवाह का) जिक्र किया है कि मैं विश्व कप के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा. बीच में एक अफवाह फैली थी कि मैं मर गया हूं. इससे बड़ा अफवाह कुछ नहीं हो सकता. मैं इन सब अफवाहों के बारे में नहीं सोचता. मैं मैदान पर जाने, खेलने और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करता हूं.
फिलहाल टीम का ध्यान हॉन्ग कॉन्ग मैच पर
जडेजा ने एशिया कप को लेकर कहा, 'भारत टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक है लेकिन फिलहाल हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ आगामी मैच और फिर सुपर-4 स्टेज पर सबका ध्यान है. जडेजा ने कहा, 'हम सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहेंगे और प्रत्येक खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे. हमारा ध्यान हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच पर है. उसके बाद हम देखेंगे कि किस टीम के खिलाफ खेलना है. अगर भारत बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग को हरा देता है तो सुपर-4 में उसकी जगह पक्की हो जाएगी.
सीएसके का साथ छोडंगे जडेजा!
रवींद्र जडेजा के आईपीएल फ्यूचर को लेकर अटकलें तेज हैं क्योंकि आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. जडेजा को आईपीएल 2022 की शुरुआत से दो दिन पहले कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी छोड़ने पड़ी थी. बाद में चोट के चलते आईपीएल के कुछ मैचों से बाहर हो गए थे. चोट से उबरने के बाद जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन टेस्ट के जरिए टीम इंडिया में वापसी की और तब से भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.