Asia Cup 2022: पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो', भारत से भिड़ने के लिए हर हाल में जीत जरूरी
AajTak
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग टीम के बीच आज (2 सितंबर) करो या मरो का मैच है. जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह सुपर-4 में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम बाहर होगी. साथ ही यह मैच जीतने वाली टीम को सुपर-4 में टीम इंडिया से भिड़ना होगा. यह मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा...
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 सीजन अब अपने सुपर-4 स्टेज में पहुंच चुका है. भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका ने सुपर-4 स्टेज में जगह बना ली है. जबकि एक टीम का फैसला आज (2 सितंबर) होगा. यह चौथा दावेदार पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच मैच जीतने वाली टीम होगी.
पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग टीम के बीच 'करो या मरो' का मैच है. जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह सुपर-4 में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम बाहर होगी. साथ ही यह मैच जीतने वाली टीम को सुपर-4 में टीम इंडिया से भिड़ना होगा.
पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया
ऐसे में यदि फैन्स एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं, तो आज हर हाल में पाकिस्तानी टीम को जीतना ही होगा. इससे पहले इसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान ने अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेला था.
इस मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब यदि पाकिस्तान सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करती है, तो दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 4 सितंबर को होगा.
हॉन्ग कॉन्ग को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.