Asia Cup 2022: 'एशिया कप जीतने के लिए है, प्रयोग के लिए नहीं', रोहित-द्रविड़ पर भड़का दिग्गज
AajTak
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा. पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने अब टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि इस तरह के बड़े टूर्नामेंट कोई प्रयोग की जगह नहीं है.
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. सुपर-4 स्टेज से ही टीम इंडिया बाहर हो गई और फाइनल में जगह नहीं बना पाई. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयोगों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने भी टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठाए हैं. दिलीप वेंगसरकर ने लिखा कि टीम अभी भी प्रयोगों के साथ आगे बढ़ रही है. दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया, लेकिन उन्हें खिलाया नहीं गया. रविचंद्रन अश्विन को भी कम खिलाया गया. टीम मैनेजमेंट को वर्ल्डकप के लिए बेस्ट प्लेइंग-11 ढूंढने के चक्कर में ऐसा करना पड़ रहा है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि एशिया कप बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, इस तरह के टूर्नामेंट में बड़े मैच जीतना बहुत जरूरी होता है. आप किसी द्विपक्षीय सीरीज़ में प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन एशिया कप, वर्ल्डकप जैसे टूर्नामेंट प्रयोग करने के लिए नहीं होते हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया एशिया कप में सुपर-4 स्टेज में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई थी. यहां पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से और फिर श्रीलंका ने 6 विकेट से मात दी थी. लगातार दो मैच हारकर टीम इंडिया एशिया कप फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. हालांकि, अंत में उसने अफगानिस्तान को 101 रनों से मात दी थी.
प्रयोग पर प्रयोग...
टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया में कई तरह के बदलाव किए हैं. कभी सीरीज़ में कप्तान बदला गया तो कई ओपनिंग जोड़ी भी बदली गई हैं. यही वजह है कि एक्सपर्ट्स ने लगातार हो रहे बदलावों को आड़े हाथों लिया था. राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने ओपनर्स के तौर पर ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा जैसे प्लेयर्स ओपनिंग कर चुके हैं.
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप के लिए तैयार है. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्डकप होना है और उससे पहले जल्द ही टीम का ऐलान हो सकता है. ऐसे में नज़र बनी हुई है कि आखिर वर्ल्डकप स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों को जगह मिलती है.