Ashton Agar: पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को धमकी, ‘जिंदा वापस नहीं आएंगे’
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पहुंच गई है लेकिन सीरीज से पहले ही विवाद हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दो दशक के बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है. खिलाड़ियों का भव्य रूप से स्वागत किया गया, लेकिन अब इस दौरे पर विवाद भी शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के क्रिकेटर एश्टन एगर को सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है कि वह पाकिस्तान ना आएं. ये धमकी एश्टन एगर की पार्टनर मैडलीन को भेजा गया है. द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, एश्टन एगर की पार्टनर मैडलीन को मैसेज भेजा गया कि एश्टन पाकिस्तान ना आएं, अगर वह पाकिस्तान आए तो जिंदा वापस नहीं आएंगे. बता दें कि एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. मैडलीन ने इस मैसेज को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को रिपोर्ट किया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पाकिस्तान में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने इस धमकी की पुष्टि की है, जिसके बाद टीम की सुरक्षा को भी जांच की गई है.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.