![Ashneer Grover से लड़ाई के बीच BharatPe की हालत हुई पतली, घाटा हुआ डबल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/ashneer_grover_0-sixteen_nine.jpg)
Ashneer Grover से लड़ाई के बीच BharatPe की हालत हुई पतली, घाटा हुआ डबल
AajTak
भारतपे के एक प्रवक्ता ने बिजनेस टुडे को बताया कि कंपनी की वित्तीय स्थिति खराब नहीं है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास अभी 400 मिलियन डॉलर का कैश फ्लो है और भारतपे अभी कोई पूंजी नहीं जुटाने वाली है. कंपनी का मंथली कैश बर्न अभी 4 मिलियन डॉलर है.
को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के साथ जारी विवाद के बीच फिनटेक स्टार्टअप भारतपे (BharatPe) का घाटा डबल हो गया है. कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 में 912 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जो लगभग डबल होकर वित्त वर्ष 2020-21 में 1,619 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी को यह घाटा ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़ने के बाद भी हुआ है. इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू महज 6 करोड़ रुपये से बढ़कर 119 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
आंकड़ों में सामने आई ये बात
आज तक की सहयोगी वेबसाइट बिजनेस टुडे की एक खबर में बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म Tofler के हवाले से आंकड़े दिए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में एम्पलॉई इंगेजमेंट पर कंपनी का एक्सपेंस भी ठीक-ठाक बढ़ा है. यह खर्च 2019-20 में महज 28 करोड़ रुपये था, जो साल भर बाद यानी 2020-21 में बढ़कर 75.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन आंकड़ों से कंपनी के वित्तीय हालात का पता चलता है. ये आंकड़े ऐसे समय सामने आए हैं, जब चंद दिनों पहले ग्रोवर ने आरोप लगाया था कि भारतपे की फाइनेंशियल स्थिति खराब हो रही है.
कंपनी का दावा, इतना रहा रेवेन्यू
हालांकि भारतपे के एक प्रवक्ता ने बिजनेस टुडे को बताया कि कंपनी की वित्तीय स्थिति खराब नहीं है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास अभी 400 मिलियन डॉलर का कैश फ्लो है और भारतपे अभी कोई पूंजी नहीं जुटाने वाली है. कंपनी का मंथली कैश बर्न अभी 4 मिलियन डॉलर है. कंपनी ने ये भी बताया कि मार्च 2022 में समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर में उसका रेवेन्यू करीब 100 मिलियन डॉलर रहा है. इसे अगले फाइनेंशियल ईयर में 300 मिलियन डॉलर करने का लक्ष्य है.
ग्रोवर ने कहा था, नानी याद आ जाएगी
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.