
Archean Chemical: इस IPO की जोरदार लिस्टिंग, पहले ही दिन निवेशक हुए गदगद
AajTak
Archean Chemical Industries के आईपीओ की आज जोरदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयर पहले ही दिन 17 फीसदी तक उछले. इस IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए पहला दिन शानदार रहा है. हालंकि, GMP के आंकड़ों से कम पर इस IPO की लिस्टिंग हुई.
आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज (Archean Chemical Industries) के IPO की आज जोरदार लिस्टिंग हुई है. सोमवार की सुबह Archean Chemical के IPO की लिस्टिंग 10.32 फीसदी की बढ़त के साथ 449 रुपये पर हुई. मार्केट में डेब्यू वाले दिन Archean Chemical के शेयर BSE पर अपने इश्यू प्राइस बैंड से 12.52 फीसदी की से अधिक 457.95 रुपये पर क्लोज हुए. IPO का प्राइस बैंड 386 रुपये से 407 रुपये के बीच था. आज कंपनी का मार्केट कैप (Mcap) 5635.21 करोड़ रुपये था. फर्म के कुल 11.19 लाख शेयरों ने बीएसई पर 51.22 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ हैंड चेंज किए.
17 फीसदी तक चढ़ा शेयर
BSE पर मरीन केमिकल मैन्युफैक्चरर कंपनी आर्कियन के शेयर 17 फीसदी चढ़कर 476.05 रुपये के इंट्रा डे हाई लेवल पर पहुंच गए. NSE पर ये IPO 450 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसके बाद ये NSE पर 458 रुपये (12.53%) की तेजी के साथ क्लोज हुआ. फर्म के कुल 2.21 करोड़ शेयरों ने NSE पर 1013.81 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ हैंड चेंज किए.
GMP से कम पर हुई लिस्टिंग
21 नवंबर को लिस्टिंग से पहले इस IPO का GMP 120 रुपये था, लेकिन कमजोर घरेलू और वैश्विक बाजारों के कारण प्रॉफिट सीमित था. GMP के अनुसार, ये स्टॉक लगभग 527 रुपये (आईपीओ मूल्य 407 रुपये प्लस GMP 120 रुपये) या आईपीओ के इश्यू प्राइस से 30 फीसदी अधिक पर लिस्ट होता. कंपनी ने आईपीओ से 805 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 11 नवंबर, 2022 को अंतिम दिन आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज का IPO 32.23 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
QIB ने लगाई थीं सबसे अधिक बोलियां

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.