Anupamaa 7 Dec Written Update: वनराज पर काव्या की धमकी का कोई असर नहीं, अनुज की जान खतरे में
AajTak
Anupamaa 7 Dec के एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे काव्या की सारी कोशिशें नाकान होती जा रही हैं जिसके चलते वह वनराज को घरेलु हिंसा के जुर्म में फसाने का आरोप लगाने लगती हैं, लेकिन वनराज पर काव्या की इस धमकी का कोई असर नहीं पड़ता.
काव्या ने शादी के बाद अनुज को जो रूप दिखाया उससे वनराज काफी सदमें में हैं, काव्या के धोके और लड़ाई के चलते अब वनराज के दिल में काव्या के लिए बिलकुल जगह नहीं हैं. 7 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे काव्या वनराज को मनाने की लाख कोशिशें करती हैं लेकिन वनराज काव्या को डांट देते हैं. बच्चे और बा बापूजी सभी मंदिर चले जाते हैं. अनुज भी अनुपमा को अपना ख्याल रखें कहकर घर से चले जाते हैं लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि अनुपमा घर में काव्या और वनराज के साथ अकेली हैं तो वह अनुपमा को बार बार कॉल करते हैं लेकिन वो उठाती नहीं हैं, जिससे अनुज हमेशा की तरह घर के बाहर अनुपमा का इंतजार करने आ जाते हैं.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.