All Squad for Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए सभी 6 टीमें घोषित... देखिए भारत-पाकिस्तान में कौन है मजबूत
AajTak
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को होगा. जबकि फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट को लेकर भारत और पाकिस्तान समेत सभी 6 देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट में 6 टीमें होंगी, जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा जाएगा.
All Squad for Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए फैन्स को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. टूर्नामेंट का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को होने जा रहा है. पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 6 टीमें होंगी, जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा जाएगा.
एशिया कप को लेकर सभी 6 टीमें घोषित हो चुकी हैं. टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान और श्रीलंका हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट को लेकर अफगानिस्तान ने सबसे आखिर में (27 अगस्त को) टीम का ऐलान किया.
19 दिनों में फाइनल समेत होंगे कुल 13 मुकाबले
बता दें कि एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा और 17 सितंबर तक खेला जाएगा. इसके तहत फाइनल समेत कुल 13 मैच होंगे. टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा. इसमें से 4 मैच पाकिस्तान और बाकी फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में होंगे.
एशिया कप में दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं
ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान और नेपाल. ग्रुप-B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.