
Alert: Amazon पर बिक रहे हैं कैंसर पैदा करने वाले Dove ड्राई शैम्पू, HUL का भारत में बिक्री से इनकार!
AajTak
Dove ड्राई शैम्पू को यूनिलीवर कंपनी बनाती है. यूनिलीवर के ड्राई शैम्पू के कई ब्रांड्स में बेंजीन नाम के खतरनाक केमिकल पाए जाने के बाद, कंपनी ने अपने प्रोडक्टस को अमेरिकी मार्केट से वापस मंगाया है. अब भारत में भी इसकी उपलब्धता के सबूत मिल रहे हैं.
ड्राई शैम्पू में खतरनाक केमिकल मिलने की खबर के बाद सबसे पहले यूनिलीवर की सहायक कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बयान आया. उसने कहा कि भारत में ये प्रोडक्ट्स नहीं बिक रहे हैं. HUL का दावा है कि वह भारत में Dove ड्राई शैम्पू नहीं बेचती है, लेकिन अब बिजनेस टुडे ने इसकी पड़ताल की है, जिसमें पाया गया है कि कैंसर पैदा करने वाले शैंपू अमेजन इंडिया (Amazon India) सहित कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध हैं.
दरअसल, Dove ड्राई शैम्पू का प्रोडक्शन यूनिलीवर करता है. यूनिलीवर के ड्राई शैम्पू के कई ब्रांड्स में बेंजीन नाम के खतरनाक केमिकल पाए जाने के बाद, कंपनी ने अपने प्रोडक्टस को अमेरिकी मार्केट से वापस मंगाया है. वहीं यूनिलीवर की सहायक कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने कहा कि ये प्रोडक्ट्स भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है.
बता दें, कंपनी के कई शैम्पू ब्रांड में बेंजीन नाम का खतरनाक केमिकल पाया गया है, जिससे कैंसर होने का खतरा है. इस वजह से कंपनी ने Dove, Nexxus, Suave, Tigi और Tresemme एयरोसोल समेत कई ड्राई शैम्पू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगा लिया है.
भारत में नहीं बिकते हैं ये प्रोडक्ट्स हिंदुस्तान यूनिलीवर के अनुसार, कंपनी न तो भारत में ऐसे प्रोडक्ट्स बनाती है और ना ही बिक्री करती है. कंपनी के प्रवक्ता ने बिजनेस टुडे के भेजे गए सवालों के जवाब में ये बात कही है. प्रवक्ता ने कहा- 'हिंदुस्तान यूनिलीवर भारत में ड्राई शैम्पू ना तो बनाती है और ना ही इसे बेचती है. यूनिलीवर ने खुद से अमेरिका और कनाडा से अक्टूबर 2021 से पहले के प्रोडक्शन वाले ड्राई शैम्पू के चुनिंदा लॉट को बेहद सावधानी से वापस मंगाया है. कंपनी ने एक इंटरनल जांच के बाद ये फैसला लिया है.
लेकिन फिलहाल ये प्रोडक्ट्स ऑनलाइन पोर्टलों पर आसानी से उपलब्ध हैं. Amazon India पर Dove ड्राई शैम्पू स्प्रे के कम से कम दो प्रकार बिक्री के लिए उपलब्ध हैं- Dove ड्राई शैम्पू, फ्रेश कोकोनट (Dove Dry Shampoo- Fresh Coconut) और Dove ड्राई शैम्पू स्प्रे, फ्रेश एंड फ्लोरल (Dove Dry Shampoo Spray- Fresh & Floral).
ये दोनों शैम्पू अमेजन पर 141 ग्राम के डिब्बे में उपलब्ध हैं और प्रत्येक की कीमत 625 रुपये (अधिकतम खुदरा मूल्य) है. प्रोडक्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक इनका प्रोडक्शन यूनिलीवर द्वारा अमेरिका में किया जाता है और भारत में बेंगलुरु स्थित कंपनी यूनाइटेड डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा आयात और डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.