Ae Watan Mere Watan: अंग्रेजों से आजादी की आखिरी लड़ाई में उतरीं सारा अली खान, हथियार बना सीक्रेट रेडियो स्टेशन
AajTak
सारा का किरदार महात्मा गांधी के आंदोलन से प्रभावित होकर देश के लिए कुछ करने की जिद ठाने नजर आता है. इसके बाद वो कहानी में एक रेडियो स्टेशन शुरू करती नजर आती हैं जिसका मकसद देश के लोगों तक आजादी के संदेश पहुंचाना नजर आ रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हैं. उनकी डेब्यू ओटीटी फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का ट्रेलर आ गया है. भारत की आजादी की जंग पर बेस्ड इस फिल्म की कहानी तो दिलचस्प लग ही रही है, सारा भी अपनी पहली पीरियड ड्रामा फिल्म में पूरी जान लगाती नजर आ रही हैं.
करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन 'ऐ वतन मेरे वतन' को कन्नन अय्यर और दरब फारूकी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सारा अली खान लीड रोल में हैं और उनके साथ 'लापता लेडीज' फेम स्पर्श श्रीवास्तव भी नजर आ रहे हैं. फिल्म में सारा, आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के आंदोलन से प्रेरित एक लड़की का किरदार निभा रही हैं.
एक अनोखी कहानी लेकर आई 'ऐ वतन मेरे वतन' सारा अली खान की फिल्म की कहानी 1940 के बाद के दौर पर बेस्ड नजर आ रही है. उनका किरदार महात्मा गांधी का दिया ऐतिहासिक नारा- 'करो या मरो'; दोहराता नजर आ रहा है. गांधी ने ये नारा 1942 में, मुंबई में अपने एक भाषण के दौरान दिया था. इसे 'भारत छोड़ी आंदोलन' की शुरुआत भी कहा जाता है.
सारा का किरदार महात्मा गांधी के आंदोलन से प्रभावित होकर देश के लिए कुछ करने की जिद ठाने नजर आता है. इसके बाद वो कहानी में एक रेडियो स्टेशन शुरू करती नजर आती हैं जिसका मकसद देश के लोगों तक आजादी के संदेश पहुंचाना नजर आ रहा है. उनका ये किरदार, स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता से प्रेरित है.
'ऐ वतन मेरे वतन' के ट्रेलर में सारा का ये रेडियो स्टेशन, अंग्रेजों के राडार पर भी नजर आ रहा है क्योंकि उन्हें खतरा है कि इससे प्रसारित होने वाले मैसेज भारतीय जनता को आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ सारा और उनके साथी देश के लिए जान देने तक को तैयार दिख रहे हैं. यहां देखिए 'ऐ वतन मेरे वतन का ट्रेलर:
कब और कहां रिलीज होगी 'ऐ वतन मेरे वतन' देश की आजादी की लड़ाई वैसे तो कई फिल्मों और शोज में दिखाई जा चुकी है. मगर 'ऐ वतन मेरे वतन' इस कहानी के जिस हिस्से पर फोकस कर रही है, वो अपने आप में बहुत थ्रिलिंग है. अंग्रेजी शासन में भारत के क्रांतिकारियों का, एक सीक्रेट रेडियो के जरिए लोगों तक मैसेज पहुंचाना, ट्रेलर में काफी थ्रिलिंग नजर आ रहा है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.