Adani Power: गौतम अडानी की हुई एक और कंपनी, 7017 करोड़ में खरीदने का ऐलान
AajTak
अडानी पावर (Adani Power) के इस अधिग्रहण की एमओयू की प्रारंभिक अवधि 31 अक्टूबर, 2022 तक होगी. लेकिन आपसी समझौते पर इसे और बढ़ाया जा सकता है. इस बीच सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को अडानी पावर के शेयर में तेजी देखने को मिली. अडानी पावर का शेयर 2.88 फीसदी की तेजी के साथ 410.90 रुपये पर बंद हुआ.
देश की एक और कंपनी अडानी ग्रुप (Adani Group) की झोली में गिर में गई है. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर (Adani Power) ने कर्ज के बोझ तले दबी डीबी पावर लिमिटेड (DB Power) को खरीदने का ऐलान किया है. इस अधिग्रहण के साथ अडानी पावर का लक्ष्य राज्य में ताप विद्युत क्षेत्र में अपने कारोबार का विस्तार करना है. डीबी पावर के पास छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में 600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की दो इकाइयों का मालिकाना हक है. यही थर्मल पावर प्लांट की यूनिट का संचालन भी करता है. डिलिजेंट पावर (DPPL) डीबी पावर की होल्डिंग कंपनी है.
ईंधन के लिए कोल इंडिया से करार
अडानी पावर के इस अधिग्रहण की एमओयू की प्रारंभिक अवधि 31 अक्टूबर, 2022 तक होगी. लेकिन आपसी समझौते पर इसे और बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में इस बात का खुलासा किया है. अडानी पावर ने शेयर बाजार दी गई जानकारी में बताया कि कंपनी के पास 923.5 मेगावॉट क्षमता को लेकर दीर्घकालीन और मध्यावधि बिजली खरीद समझौता है. साथ ही ईंधन की आपूर्ति के लिए कोल इंडिया लिमिटेड के साथ करार है और कंपनी लाभ में है.
अधिग्रहण की कीमत
अडानी पावर के पास DPPL की कुल जारी, सब्सक्राइब्ड और पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी और वरीयता शेयर पूंजी का 100 फीसदी हिस्सा होगा. वहीं, ट्रांजेक्शन की अंतिम तिथि पर DPPLके पास डीबी पावर का 100 प्रतिशत हिस्सा होगा. यह अधिग्रहण उपक्रम मूल्य 7,017 करोड़ रुपये में होगा. डीबी पावर अक्टूबर 2006 से छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर जनरेटिंग स्टेशन की स्थापना, ऑपरेशन और रखरखाव के कारोबार में लगी हुई है.
अडानी पावर के शेयर में जबरदस्त उछाल
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.