
Adani Group Stocks: फिर पुराने अंदाज में अडानी के शेयर, SC की कमेटी से क्लीनचिट के बाद लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी!
AajTak
अडानी ग्रुप की कंपिनयों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज करीब 20 फीसदी उछले. 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को झटका दिया था.
अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली. अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने आज जोरदार उड़ान भरी है. अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 19 फीसदी से अधिक चढ़े. इसके अलावा अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और अडानी ग्रीन (Adani Green) में अपर सर्किट लगा. शेयरों में आई जोरदार तेजी के दम पर अडानी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
आंकड़ों से पता चलता है कि अडानी समूह का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) सोमवार के कारोबार में लगभग 68,400 करोड़ रुपये बढ़कर 10,03,861 करोड़ रुपये हो गया, जबकि शुक्रवार को क्लोजिंग के समय Mcap 9,34,485 करोड़ रुपये पर था.
अडानी एंटरप्राइजेज में जोरदार उछाल
अडानी समूह की प्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 19.55 फीसदी की तेजी के साथ 2,338.55 रुपये पर आज बंद हुए. इसके बाद अडानी विल्मर में 10 फीसदी की तेजी पर अपर सर्किट लगा. अडानी पोर्ट्स 9 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स 6 फीसदी उछले. अडानी समूह के पांच शेयर अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और एनडीटीवी में पांच फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा. शेयरों की कीमतों में तेज उछाल तब आया जब यह बताया गया कि समूह चुनिंदा रियल स्टेट संपत्तियों के मोनेटाइजेशन पर विचार कर सकता है.
हिंडनबर्ग ने दिया था तगड़ा झटका
24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को झटका दिया था. तब अडानी ग्रप का मार्केट कैपिटलाइजेशन 19.20 लाख करोड़ रुपये पर था. इसके अनुसार, अभी भी समूह मार्केट कैप 48 फीसदी नीचे है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर स्टॉक में हेरफेर का आरोप लगाते हुए एक तीखी रिपोर्ट जारी की थी.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.