Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 15 अप्रैल 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज एक तरफ दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल में भी इस वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच खबरें-
खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अस्पताल को अलर्ट पर कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ टाटा IPL में कोरोना का पहला मामला सामने आ चुका है. शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें जानिए-
1. कोरोना मामले बढ़ते ही एक्शन में दिल्ली सरकार, अलर्ट पर अस्पताल, लोगों को फ्री में बूस्टर डोज
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख केजरीवाल सरकार ने इससे निपटने के लिए अपनी तैयारी कर ली है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना पर हम नजर रखे हुए हैं. अस्पतालों में एडमिशन नहीं बढ़ रहा है. इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अभी किसी भी तरह की चिंता करने की बात नहीं है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार पूरी तैयार है.
2. IPL 2022: आईपीएल के बायो-बबल में कोरोना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पॉजिटिव
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन पर कोविड-19 का साया मंडराने लगा है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है. आइपीएल की ओर से जारी मीडिया विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम फरहार्ट पर निगरानी कर रही है.
3. J-K: बारामूला में आतंकियों ने BJP के सरपंच की गोली मारकर हत्या की
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.