Aaj Ka Panchang: आज 19 नवंबर 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
AajTak
Aaj Ka Panchang
पंचांग- 19 नवंबर 2024
विक्रम संवत- 2081, पिंगल शक सम्वत- 1946, क्रोधी पूर्णिमांत- मार्गशीर्ष अमांत- कार्तिक
तिथि कृष्ण पक्ष चतुर्थी- नवंबर 18 06:56 PM- नवंबर 19 05:28 PM कृष्ण पक्ष पंचमी- नवंबर 19 05:28 PM- नवंबर 20 04:49 PM
नक्षत्र आद्रा- नवंबर 18 03:49 PM- नवंबर 19 02:56 PM पुनर्वसु- नवंबर 19 02:56 PM- नवंबर 20 02:50 PM
योग साध्य- नवंबर 18 05:21 PM- नवंबर 19 02:55 PM शुभ- नवंबर 19 02:55 PM- नवंबर 20 01:08 PM
सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय- 6:47 AM सूर्यास्त- 5:37 PM चन्द्रोदय- नवंबर 19 8:59 PM चन्द्रास्त- नवंबर 20 11:09 AM
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.
जेेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि इससे पहले भी TISS ने मुंबई में इसी तरह की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रो. पंडित ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और यह आरोप है कि सेमिनार में दी गई प्रस्तुतियों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक संगठनों ने प्रवासन के पैटर्न को 'अवैध' साबित करने के लिए किया.
कैंसर ट्रीटमेंट के नाम पर लोगों को इमोशनल कर इकठ्ठा किया चंदा, फिर एक दिन नए फ्लैट की शेयर की तस्वीर
यह दुनिया एक दूसरे के मदद से चलती है. सदियों से इंसानियत की बुनियाद यही रही है. मुश्किल में फंसे इंसान को सहारा देना और उसकी परेशानियों को दूर करना. लेकिन सोचिए, जब इसी इमोशन का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जाए तो क्या होगा? इमोशन्स का सहारा लेकर लोगों को धोखा देना.