
99% टूट गया था अनिल अंबानी का ये शेयर... अब 5 दिन मचा रहा गदर, भाव निकला 200 के पार
AajTak
Anil Ambani की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर (Reliance Infrastructure Share) अगस्त 2008 में 2500 रुपये के पार चल रहा था, लेकिन फिर साल 2020 तक आते-आते ये गिरकर 25 रुपये के आसपास पहुंच गया था. इसके बाद ये वापसी करता नजर आ रहा है.
अनिल अंबानी (Anil Ambani) की एक कंपनी का शेयर बीते पांच दिन से तूफान मचा रहा है. इस दौरान ये इंफ्रा स्टॉक 13 फीसदी उछला है. हम बात कर रहे हैं रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर (Reliance Infrastructure Share) की, जो अपने हाई लेवल से 99% तक टूटने चुका था, लेकिन इसमें अब तेजी देखने को मिल रही है और बीते कारोबारी दिन मंगलवार को इसका भाव एक बार फिर से 200 रुपये के पास निकल गया था और बुधवार को इसमें एक बार फिर जोरदार तेजी देखने को मिली है.
205 रुपये के स्तर तक गया था शेयर बीते कारोबारी दिन मंगलवार को Anil Ambani की इस कंपनी का शेयर मार्केट ओपन होने के साथ ही 200 रुपये के पार पहुंच गया था और दिनभर के कारोबार के दौरान इसने करीब 3 फीसदी तक की छलांग लगाते हुए 205.60 रुपये का दिन का हाई लेवल छुआ था, हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी और अंत में ये 200.75 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. वहीं बुधवार को Reliance Infra Share जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ.
पिछले बंद के मुकाबले अनिल अंबानी का शेयर बुधवार को बढ़त के साथ ये 203.45 रुपये पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 3.66 फीसदी की तेजी लेते हुए ये 209 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर ये 2.85 फीसदी चढ़कर 207 रुपये पर क्लोज हुआ. Reliacne Infra Share के शेयर में तेजी के चलते इसका मार्केट कैप भी उछलकर 8,200 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. ये इंफ्रा शेयर लगातार पांच दिन से गदर मचा रहा है और इस दौरान स्टॉक का भाव 12.64 फीसदी तक चढ़ा है.
एक्सपर्ट्स ने जताई थी ये उम्मीद शेयर बाजार (Stock Market) के एक्सपर्ट्स इस शेयर के 200 रुपये के पार पहुंचने की उम्मीद पहले से ही जता रहे थे. हालांकि, इस दौरान इसमें गिरावट भी देखने को मिली थी. बता दें कि आनंद राठी के टेक्निकल रिसर्च सीनियर एनालिस्ट जिगर एस पटेल ने मई महीने में कहा था कि अनिल अंबानी की रिलायंस इंफ्रा के शेयरों का सपोर्ट 165 और रेसिस्टेंस 178 रुपये होगा. यही नहीं उन्होंने अनुमान जताया थी कि अगर ये शेयर 178 के स्तर के पार निकलने में कामयाब होता है, तो फिर ये 200 रुपये का लेवल भी छू सकता है. उन्होंने इस शेयर की ट्रेडिंग रेंज 155 से 200 रुपये के बीच रहने की उम्मीद जाहिर की थी और अब Reliance Infra Share 200 रुपये के पार पहुंच चुका है.
99% सेज्यादा टूटनेके बाद कमाल की तेजी एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे भाई Anil Ambani की इस कंपनी के शेयर ने 99 फीसदी टूटने के बाद फिर से वापसी की है. इसके रिकॉर्ड पर गौर करें, तो बीते 4 जनवरी 2008 को रिलायंस इंफ्रा शेयर का भाव 2514.35 रुपये पर था, लेकिन ये 10 जनवरी 2020 को करीब 99% फिसलकर 24.90 रुपये पर पहुंच गया था. इसके बाद इसने पहले धीमी और फिर तेज रफ्तार से वापसी की और फिलहाल 200 के पार पहुंच चुका है.
5 साल में चार गुना किया पैसा! भले ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, लेकिन ये स्टॉक पांच साल में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर में पैसे लगाने वाले निवेशकों को 5 साल में ताबड़तोड़ 306.49 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. 2 अगस्त 2019 को शेयर का भाव 50 रुपये था. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो अगर किसी इन्वेस्टर ने Reliance Infrastructure Share में उस समय 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी एक लाख रुपये की रकम अब तक बढ़कर चार लाख रुपये हो गई होगी.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.