![90 लाख आबादी, 8 देशों से पर भारी... इजरायल की सबसे बड़ी ताकत है ये खजाना, जिसकी दुनिया मुरीद!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202310/israel_economy-sixteen_nine.jpg)
90 लाख आबादी, 8 देशों से पर भारी... इजरायल की सबसे बड़ी ताकत है ये खजाना, जिसकी दुनिया मुरीद!
AajTak
Israel-Hamas War : क्षेत्रफल की दृष्टि से इजरायल बेहद ही छोटा देश है और ये भारत के मणिपुर राज्य से भी छोटा है. इसके बावजूद इजरायल को दुनिया के ताकतवर देशों में शुमार किया जाता है. Israel की GDP 537 अरब डॉलर की है और देश में प्रति व्यक्ति जीडीपी करीब 58,270 डॉलर है.
इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) लगातार जारी है. पहले जहां हमले की शुरुआत करते हुए बम के धमाकों और गोलियों की तड़तड़ाहट ने इजरायल को दहला दिया, तो इसके जवाब में Israel ने हमास के ठिकाने गाजा पट्टी (Gaza Patti) पर बमबारी करते हुए ऐसी तबाही मचाई, जिसकी तस्वीरें दिल-दहला देने वाली हैं. हर ओर टूटी इमारतें, उठता धुआं और चीख-पुकार सुनाई दे रही है.
इजरायल हमास का नामो-निशान मिटाने के लिए जंग लड़ रहा है और दुनिया के तमाम बड़े देशों ने इसका समर्थन किया है. अब सबसे बड़ा सवाल ये कि महज 90 लाख के आस-पास की आबादी और 8 मुस्लिम देशों से घिरे इजरायल के पास आखिर इतनी ताकत क्यों है? तो बता दें देश के पास एक कीमती खजाना है, जिसकी पूरी दुनिया मुरीद है और ये खजाना इजरायल को आर्थिक रूप (Israel Financial Health) से बड़ी मजबूती देता है.
इजरायल-हमास जंग में 4000 मौतें Israel-Hamas War जिस तरह से आगे बढ़ रही है, इसने दुनिया को दो हिस्सों में बांटकर रख दिया है. कई देश हमास की बर्बरता को बाजिव करार दे रहे हैं, तो वहीं तमाम देश ऐसे हैं जो आतंकवाद के खात्मे के लिए इजरायल के कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. अब तक दोनों ओर से की गई बमबारी में करीब 4,000 लोगों की जान जा चुकी है और सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. इजरायल न केवल हमास, बल्कि हिजबुल्लाह समेत Hamas के अन्य साझीदारों को भी ताबड़तोड़ जवाब दे रहा है. Israel न केवल डिफेंस के सेक्टर में बल्कि आर्थिक रूप से भी बेहद समृद्ध देश है और इसकी इकोनॉमी के लिए बूस्टर का काम करता है निर्यात, जी हां इसमें भी पॉलिश्ड हीरे का निर्यात ऐसा खजाना है, जो कि इजरायल को बड़े-बड़े दुश्मनों के आगे भी बेहद मजबूत रखता है.
छोटे से देश की बड़ी है इकोनॉमी बता दें कि क्षेत्रफल की दृष्टि से इजरायल बेहद ही छोटा देश है और ये भारत के मणिपुर राज्य से भी छोटा है. इसके बावजूद इजरायल को दुनिया के ताकतवर देशों में शुमार किया जाता है. मजबूत इकोनॉमी और आर्थिक स्थिति दुरुस्त होना इसकी सबसे बड़ी वजह है. Israel Economy की बात करें तो ये 537 अरब डॉलर की है और इजरायल की प्रति व्यक्ति जीडीपी करीब 58,270 डॉलर है.
इस मजबूती में इजरायल के दुनिया के बड़े-बड़े देशों के साथ मजबूत व्यापारिक संबंधों का बड़ा हाथ है. इसके बिजनेस पार्टनर देशों में भारत और अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, फ्रांस जेसे राष्ट्र है. अब सबसे बड़ी बात कि जिस निर्यात से इजरायली इकोनॉमी (Israel Export) को मजबूती मिलती है, इसमें एक बड़ा हिस्सा हीरा के एक्सपोर्ट (Diamond Export) का है. इजरायल हीरे के ऐसे खजाने (Diamond Business Of Israel) पर बैठा है, जिसके जरिए वो दुनियाभर के देशों से मोटी रकम जुटाता है.
निर्यात में हीरे की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा इजरायली एक्सपोर्ट के आंकड़ों पर नजर डालें, तो हीरा यानी Diamond, इजराइल के लिए एक महत्वपूर्ण एक्सपोर्ट प्रोडक्ट है, जो देश के कुल निर्यात का करीब 25 फीसदी हिस्सा हैं. Israel पॉलिश किए गए हीरों के दुनिया के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है और कच्चे हीरों के व्यापार के लिए प्रमुख केंद्र बना हुआ है. वैश्विक कच्चे हीरे के उत्पादन का लगभग एक-तिहाई हिस्सा हर साल इजराइल डायमंड एक्सचेंज में आयात किया जाता है, जहां से इसे पॉलिश करके ग्लोबली एक्सपोर्ट किया जाता है. देश में ये कारोबार इतना बड़ा है कि साल 2020 में इजरायल ने 7.5 अरब डॉलर के हीरों का एक्सपोर्ट किया था और दुनिया का छठा सबसे बड़ा डायमंड एक्सपोर्टर बन गया था. ये बिजनेस अब और भी तेजी से बढ़ रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250208044543.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.