9 साल तक दिए ऑडिशन, TV एक्टर होने के सुने ताने, कैसे Shantanu Maheshwari को मिली Gangubai Kathiawadi?
AajTak
Gangubai Kathiawadi ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर Shantanu Maheshwari पिछले नौ साल से ऑडिशन दे रहे हैं. ऑडिशन के दौरान कई बार उन्हें टीवी एक्टर का लेबल देकर रिजेक्ट भी किया गया है.
गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट का लव इंट्रेस्ट प्ले करने वाले शांतनु महेश्वरी टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम रहे हैं. एक्टर के साथ-साथ शांतनु एक बेहतरीन डांसर भी हैं. कई रिएलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं.
डेलिसोप से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले शांतनु फिल्मों के लिए लगभग नौ साल से ऑडिशन दे रहे हैं. इतने लंबे इंतजार के बाद शांतनु को संजयलीला भंसाली के प्रोडक्शन में मौका मिला है. अपनी जर्नी पर शांतनु कहते हैं, मैंने अपने करियर में यह निर्णय लिया है कि कभी भी पूरी तरह से टीवी छोड़कर फिल्मों में नहीं जाऊंगा. क्योंकि मैं जानता हूं यह कितना मुश्किल होता है. मुझे तो फिल्म इंडस्ट्री के प्रोसेस का अंदाजा है ही नहीं. मैं टीवी को अच्छे से जानता हूं, तो इसे नहीं छोड़ने वाला हूं. हां, यह बात सच है कि टीवी एक्टर्स लेबल किए जाते हैं लेकिन वो भी बदल रहा है.ओटीटी ने इस गैप को थोड़ा कम किया है.
Gangubai Kathiawadi Box Office Collection: 100cr क्लब में 'गंगूबाई' की एंट्री, आलिया की फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड
अपना ऑडिशन एक्स्पीरियंस शेयर करते हुए शांतनु कहते हैं, जब ऑडिशन में जाता था, तो लोग कहते थे कि आप टीवी जैसी एक्टिंग कर रहे हैं. हालांकि मुझे यह सेंस नहीं समझ आता था क्योंकि एक्टिंग तो एक्टिंग होती है. चाहे वो कोई भी मीडियम में हो. या तो मैं सही कर रहा हूं या तो गलत लेकिन ये टीवी और फिल्म जैसे एक्टिंग का टैग नहीं समझ पाता हूं. मैं जबरदस्ती ऑडिशन के लिए नहीं जाता था, पहले मैं उन्हें इंफॉर्म कर जाता था कि टीवी से हूं. वर्ना कोई सेंस नहीं बनता है. रिजेक्शन तो वैसे बहुत होते रहे हैं. कई ब्रेकडाउन मोमंट्स रहे हैं. लेकिन मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी थी. मेरे परिवार का लगातार सपोर्ट रहा है. उन्होंने कभी मुझे टूटने नहीं दिया.
ऐसा लगता था कि आप एक बड़े शो का हिस्सा रहे हैं. आपने डांस में देश को रिप्रेजेंट किया है फिर भी क्यों चीजें नहीं बन पा रही हैं. मैं तो बहुत पहले ऑडिशन दे रहा हूं. मैं नौ साल से ऑडिशन दे रहा हूं. मुझे तो याद भी नहीं कि कितने फिल्मों के लिए ऑडिशन दे चुका हूं.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.