
75 से 475 रुपये पर पहुंचा ये स्टॉक, 3 साल में बना मल्टीबैगर, निवेशकों मिला बंपर रिटर्न
AajTak
प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक ने 535 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी ने जून 2023 तिमाही में 58.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 41.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर पिछले तीन साल में मल्टीबैगर में बदल गए हैं. ये स्टॉक 28 अगस्त 2020 को 74.9 रुपये पर क्लोज हुआ था. 28 अगस्त 2023 को बीएसई पर ये स्टॉक 475.60 रुपये पर क्लोज हुआ. पिछले तीन साल में प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्टॉक ने 535 फीसदी का रिटर्न दिया है. दो साल में 40.7 फीसदी और एक साल की अवधि के दौरान स्टॉक 22 फीसदी चढ़ा है. प्राज इंडस्ट्रीज के स्टॉक की तुलना में सेंसेक्स तीन वर्षों में 64.68 फीसदी उछला है.
बायोटेक्नोलॉजी स्टॉक का एक साल का लो लेवल 299 रुपये है और ये 28 मार्च, 2023 को इस स्तर पर पहुंचा था. वहीं इसका हाई लेवल 514 रुपये है, जो स्टॉक ने 22 अगस्त, 2023 को हिट किया था. मंगलवार को प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई पर 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 480.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8737.39 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है.
टेक्निकल चार्ट पर स्टॉक
टेक्निकल चार्ट पर प्राज इंडस्ट्रीज का स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 58.6 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों का बीटा 0.7 है, जो एक वर्ष में बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है. प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन, 200 दिन से अधिक, लेकिन 5 दिन और 10 दिन के मूविंग औसत से कम पर कारोबार कर रहे हैं.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी ने जून 2023 तिमाही में 58.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 41.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 748.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 735.4 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेशन से मुनाफा पहली तिमाही में बढ़कर 75.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 55.9 करोड़ रुपये था.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.