
52 वीक के लो प्राइस के करीब Nykaa का शेयर, हफ्तेभर में इतना टूटा
AajTak
Nykaa के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस हफ्ते भी ये स्टॉक टूटा है और निवेशक कंगाल हो रहे हैं. Nykaa का शेयर अब अपने 52 वीक के लो लेवल के के करीब पहुंच गया है और लगातार टूट रहा है.
फैशन रिटेल कंपनी FSN E-Commerce यानी Nykaa के स्टॉक में गिरावट का दौर जारी है. Nykaa के शेयरों में लगातार बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. पिछले सात कारोबारी सेशन में ये 18 फीसदी टूटा है. हफ्ते दर हफ्ते ये शेयर टूट रहा है. कंपनी ने भी गिरावट रोकने के लिए कई रास्ते अपनाए, लेकिन गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है. Nykaa का स्टॉक शुक्रवार को गिरकर 127 रुपये पर आ गया. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई पर ये स्टॉक 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 127.25 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ.
छह महीने में कितना टूटा?
पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 16.17 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले छह महीने में नायका का शेयर 47.59 फीसदी टूटा है और साल दर साल आधार पर 56.11 फीसदी की गिरावट आई है. नायका (Nykaa) के नाम से कारोबार करने वाली कंपनी एफएसन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Fsn E-Commerce Ventures) के शेयरों में पिछले हफ्ते एक बड़ी ब्लॉक डील हुई थी. इसके बाद शेयर में गिरावट तेज हो गई है.
इस डील के बाद खराब हुए हालात
कंपनी के प्री-IPO निवेशकों ने बीते 9 नवंबर को लॉक-इन अवधि खत्म होने के बाद से अपनी हिस्सेदारी बेची. लाइटहाउस इंडिया ने नायका के 1.84 करोड़ शेयरों को बेचा था, जिसकी वैल्यू 336 करोड़ रुपये थी. वहीं, क्रैविस इनवेस्टमेंट पार्टनर्स ने 630 करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ 3.60 करोड़ और टीपीजी ने 998 करोड़ रुपये की वैल्यू में कंपनी के 5.43 करोड़ शेयरों को बेचा था. जिससे के बाद से गिरावट का दौर जारी है.
काम नहीं आया ये दांव

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.