
413 करोड़ रुपये में बिका ये बेशकीमती गुलाबी हीरा, तोड़े सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
विलियमसन पिंक स्टार हीरा 39.2 करोड़ हांगकांग डॉलर में बिका. हालांकि, मूल रूप से इसकी कीमत का अनुमान इतना नहीं लगाया गया था लेकिन नीलामी में पिंक डायमंड ने नया रिकॉर्ड बना दिया. गुलाबी हीरे रंगीन हीरों में सबसे दुर्लभ और सबसे कीमती हैं. विलियमसन पिंक स्टार ऑक्शन में आने वाला दूसरा सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है.
हांगकांग (Hong Kong) में एक दुर्लभ हीरे (Diamond) की बीते दिन नीलामी हुई और बिक्री की कीमतों के सारे रिकॉर्ड टूट गए. नीलामी में बिकने वाले हीरे ने प्रति कैरेट सबसे अधिक कीमत का विश्व रिकॉर्ड बनाया. हांगकांग में एक गुलाबी हीरा (Pink Diamond) 4.99 करोड़ डॉलर में बिका.
भारतीय करेंसी में अगर इसकी कीमत आंकेंगे तो ये करीब 413 करोड़ रुपये के आसपास होगी. इस गुलाबी हीरे को सोदबी हांगकांग ने नीलाम किया. हालांकि, मूल रूप से इसकी कीमत का अनुमान इतना नहीं लगाया था लेकिन नीलामी में पिंक डायमंड ने नया रिकॉर्ड बना दिया.
विलियमसन पिंक स्टार हीरा
सोदबी के हांगकांग की ओर से नीलाम किया गया 11.15 कैरेट का विलियमसन पिंक स्टार हीरा 39.2 करोड़ हांगकांग डॉलर (4.99 करोड़ अमेरिकी डॉलर) में बिका. हालांकि मूल रूप से इसकी कीमत का अनुमान 2.1 करोड़ डॉलर लगाया गया था. विलियमसन पिंक स्टार का नाम दो पौराणिक पिंक डायमंड्स से लिया गया था. पहला विलियमसन हीरा 23.60 कैरेट का है. इसे 1947 में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को शादी के तोहफे के रूप में दिया गया था.
वहीं, दूसरा गुलाबी हीरा 59.60 कैरेट का है. 2017 की नीलामी में ये रिकॉर्ड 7.12 करोड़ डॉलर में बिका था. विलियमसन पिंक स्टार ऑक्शन में आने वाला दूसरा सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है. गुलाबी हीरे रंगीन हीरों में सबसे दुर्लभ और सबसे कीमती हैं.
सबसे बड़ा गुलाबी हीरा

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.