34 साल बाद लौट रहा है 'ताकेशी कैसल', भुवन बाम ने याद दिलाया बचपन
AajTak
34 साल बाद जापानी गेम शो 'ताकेशी कैसल' एक बार बचपन की यादें ताजा करने आ रहा है. जावेद जाफरी की जगह भुवन बाम शो होस्ट करेंगे. 'ताकेशी कैसल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो बेहद मजेदार है.
इंतजार खत्म हुआ. जापानी गेम-शो ताकेशी कैसल का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. हंसी ठहाकों से भरपूर ट्रेलर दर्शकों को शो की एक झलक देता है. एक्टर और कंटेंट क्रिएटर भुवन बम के अल्टर ईगो 'टीटू मामा' हमें पुरानी यादों से भरे गेम-शो के फॉर्मेट की ओर ले जाता है. जो हमें महान ताकेशी किटानो सहित मुख्य किरदारों का परिचय कराता है.
रिलीज हुआ ट्रेलर ट्रेलर में भुवन बम 'टीटू मामा' के रूप में 90 के दशक के बच्चों की यादें ताजा करते दिख रहे हैं. इस बार शो में जावेद जाफरी की जगह भुवन बाम कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे, जिन्हें यूट्यूब की दुनिया में बीबी वाइन्स के लिए जाने जाता है.
तीन दशकों से अधिक समय के बाद वापसी करने वाले इस मशहूर गेम शो का यह नया सीजन पहले से ज्यादा मजेदार होने वाला है. प्राइम वीडियो पर शो 2 नवंबर से स्ट्रीम होगा. जापानी गेम-शो ताकेशी कैसल को लेकर भुवन काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा- ताकेशी कैसल मेरे बचपन के दिनों का अभिन्न अंग रहा है. जावेद सर के कमेंट के बारे में मैं जब भी सोचता हूं, तो यह मुझे रोमांचित कर देता है.
इसलिए जब मुझे इसके रीबूट का हिस्सा बनने का मौका मिला, तो मेरे उत्साह की कोई सीमा नहीं थी. इसलिए मैंने फैसला किया कि बीबी की वाइन्स के टीटू मामा, देसी लहजे और नए नजरिए के साथ इस शो को और बेहतर बना सकते हैं.
भुवन ने किया शुक्रिया भुवन ने आगे बात करते हुए कहा- मैं प्राइम वीडियो का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे एक ऐसे शो में काम करने का मौका दिया जो मेरे पसंदीदा शो में से एक था. मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक गेम-शो रीबूट और उसमें मेरे द्वारा सुनाई वाली स्टोरीज सुनकर उन्हें काफी मजा आने वाला है.
16 जनवरी की सुबह- सुबह खबर आई कि मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर घर के अंदर चाकू से हमला किया गया है. इस हमले के पीछे मकसद बताया गया चोरी का. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और इन सबके बीच अब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. दूसरी ओर सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से बयानबाजियां भी तेज होने लगी हैं. सैफ अली खान पर हमले पर सियासत भी जोरों से हो रही है. कल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के जल्दी फिट होने पर हैरानी जताई. अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि - कहीं ये एक्टिंग तो नहीं .
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?