23 साल से जिस फरार कैदी को तलाश रही थी गुजरात पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस ने ऐसे पकड़ा
AajTak
गुजरात पुलिस (Gujarat Police0 एक फरार कैदी को बीते 23 साल से तलाश कर रही थी. यह फरार कैदी बड़ौदा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था. इस कैदी ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया था. महाराष्ट्र पुलिस को सूचना मिली कि यह कैदी नाम बदलकर महाराष्ट्र में नौकरी कर रहा है, इस पर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने तुरंत छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया.
गुजरात (Gujarat) राज्य के बड़ौदा जेल से फरार हुए एक कैदी को महाराष्ट्र की उल्हासनगर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने तकरीबन 23 साल बाद गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के मुताबिक, रमेश तायड़े नामक व्यक्ति ने साल 1995 में गुजरात के सूरत में अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया था. इस मामले में कोर्ट ने उसे दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.