17 साल की उम्र में हुई Jackie Shroff के भाई की मौत, पिता ने हादसे की दी थी चेतावनी
AajTak
ट्विंकल खन्ना से बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने बताया कि वो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं. उन्होंने सिर्फ 11वीं क्लास तक पढ़ाई की है. उनके पिता एक ज्योतिषी थे और जैकी श्रॉफ को एक्टिंग में आना था. ज्योतिषी का बेटा होने के नाते ये मुश्किल काम था, लेकिन उन्होंने ये कर दिखाया.
जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के एक लोकप्रिय कलाकार हैं, जिन्हें लोग प्यार से जग्गू दादा कह कर भी बुलाते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विंकल खन्ना से बातचीत के दौरान पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किये. दोनों स्टार्स के बीच हुई ये बातचीत ट्विंकल खन्ना के ट्वीक इंडिया चैनल के लिये थी. ट्विंकल खन्ना से बात करते हुए उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे दर्दनाक किस्सा शेयर किया है. जैकी श्रॉफ ने बताया कि कैसे उन्होंने छोटी सी उम्र में अपनी आंखों के सामने अपने भाई को जाते हुए देखा. चलिये जानते हैं कि आखिर सालों पहले एक्टर के साथ ऐसा क्या हुआ था, जो वो आज तक नहीं भूल पाये हैं.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.