
167 साल पुराना बैंक बना इतिहास, चेयरमैन ने मांगी माफी, कहा- Sorry... वक्त कम था, बचा नहीं पाए!
AajTak
वित्तीय संकट में फंसे क्रेडिट सुइस का विलय USB में होने जा रहा है. इस दौरान पहली बार बैंक के चेयरमैन और सीईओ ने शेयरधारकों को संबोधित किया. चेयरमैन ने कहा कि हमने बैंक को बचाने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया था.
स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंकों में से एक क्रेडिट सुइस (Credit Susie Bank) का विलय UBS में होने जा रहा है. आर्थिक संकट में फंसे क्रेडिट सुइस के चेयरमैन एक्सेल लेहमन ने मंगलवार को शेयरधारकों से माफी मांगी है. 167 साल के इतिहास में पहली बार क्रेडिट सुइस की वार्षिक आम बैठक (AGM) हुई. इस मीटिंग में एक्सल लेहमैन ने बेहद ही भावुक भाषण दिया. उन्होंने कहा कि बीते कुछ सप्ताह में जो घटनाक्रम हुए हैं, उसकी वजह से लोगों को जिस निराशा, गुस्सा और तकलीफ का सामना करना पड़ा उसे मैं महसूस कर सकता हूं.
हम सभी के लिए एक दुखद दिन
अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद स्विस सरकार ने वैश्विक वित्तीय मंदी को रोकने के लिए जल्दीबाजी में 19 मार्च को USB में विलय की व्यवस्था की थी. पहली बार हुए एजीएम में लेहमन और सीईओ उलरिच कोर्नर ने सार्वजनिक रूप से बैंक के शेयरधारकों को संबोधित किया. लेहमन ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए एक दुखद दिन है. पिछले कुछ हफ्तों के घटनाक्रमों से निराश और प्रभावित सभी लोगों की कड़वाहट, गुस्सा और सदमे को साफ देखा जा सकता है.
हमारे पास वक्त नहीं था
एक्सेल लेहमन पिछले एक साल से क्रेडिट सुइस के चेयरमैन हैं. उन्होंने कहा कि हम स्थिति को बदलने और बैंक को वापस पटरी पर लाने के लिए अपनी सारी ऊर्जा और अपने प्रयास लगाना चाहते थे. लेकिन मुझे दुख है कि हमारे पास ऐसा करने के लिए समय नहीं था. मार्च के उस संकट भरे सप्ताह में हमारी सारी योजनाएं धरी रह गईं. इसके लिए मुझे वास्तव में दुख है. उन्होंने कहा कि मैं माफी चाहता हूं कि हम वर्षों से कायम आपके भरोसे को कायम नहीं रख सके और आपको निराश किया.
अपना सब कुछ झोंक दिया

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.