'16 साल बाद हमास ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण खो दिया', इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा
AajTak
इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग अब निर्णायक मोड पर पहुंचती हुई दिखाई दे रही है. इजरायल के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि हमास ने गाजा पट्टी से 16 साल बाद नियंत्रण खो दिया है.
इजरायल ने दावा किया है कि हमास ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण खो दिया है. रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को देश के टीवी चैनलों पर वीडियो प्रसारित कर कहा, हमास के लड़ाके साउथ की ओर भाग रहे हैं और नागरिक हमास के ठिकानों को लूट रहे हैं. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली रक्षा मंत्री ने बिना सबूत दिए हुए कहा कि उन्हें अब सरकार पर भरोसा नहीं है.
फोटो- सोशल मीडिया
वहीं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को जंग में शामिल सेना के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. पीएम नेतन्याहू ने कहा, यह कोई ऑपरेशन नहीं है, बल्कि अंत तक युद्ध है. यह दिखावा नहीं, बल्कि दिल और दिमाग से किया गया काम है. नेतन्याहू ने कहा, अगर हम इन्हें खत्म नहीं करेंगे तो ये वापस आ जाएंगे.
बीते 7 अक्टूबर को जंग तब शुरू हुई जब हमास के लड़ाकों ने इजरायली शहरों पर हमला किया, जिसमें 1200 लोग मारे गए. इसके अलावा 240 लोगों को बंधक बना लिया था. यह दिन इजरायल के 75 साल के इतिहास का सबसे घातक दिन था. इजरायल ने इसकी जवाबी कार्रवाई में हमास के ठिकानों पर खूब बमबारी की और हमास को खत्म करने के लिए अपना अभियान शुरू कर दिया.
जंग में गाजा के 11,240 लोगों की मौत
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने नए मिशन पर हैं. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देने वाले ट्रंप अब अमेरिका को ‘अखंड अमेरिका’ बनाने चले हैं. ऐसा वो सिर्फ कह नहीं रहे उनके पास इसके लिए पूरा प्लान तैयार है, जिसकी झलक उन्होंने हाल के बयानों में दिखाई है. ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ मीडिया पर अमेरिका का एक नया मैप शेयर किया जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.
UN human rights council ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि ईरान ने 2024 में 901 लोगों को फांसी दी, और इनमें 31 महिलाएं भी शामिल हैं. मौत की सजा का शिकार एक ऐसी महिला भी हुई जिसने अपनी बेटी को रेप से बचाने के लिए, अपने पति की हत्या की थी. आइए जानते हैं क्या कहती है ये रिपोर्ट. साथ ही ये भी जानेंगे कि महिलाओं को लेकर ईरान इतना सख्त क्यों है.
हश मनी मामले में सजा पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट पर ही सवाल उठा दिए. ट्रंप ने कहा कि मैं इसे अन्याय विभाग समझता हूं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से सजा का ऐलान टालने की गुहार भी लगाई है. देखें यूएस टॉप-10.