
12वीं के छात्र ने कहा- मुझे संपादक बनना है... हुनर देख सब थे हैरान, आज 1500 करोड़ के मालिक!
AajTak
आज 32 साल की उम्र में गौरव और उनके दो साथियों रोमन सैनी और हिमेश सिंह ने 26,000 करोड़ रुपए की संपत्ति वाली एडटेक कंपनी 'अनएकेडमी' खड़ी कर दी है. आइएएस जैसी प्रतिष्ठित नौकरी छोड़कर आए रोमन और हिमेश ने अनएकेडमी को स्थापित करने में गौरव का कदम-कदम पर साथ दिया है.
साल 2005 की बात है. जयपुर के सेंट जेवियर सीनियर सेकंडरी स्कूल में वार्षिक पत्रिका एक्सरे के प्रकाशन की तैयारियां चल रही थीं. स्कूल प्रबंधन ने पत्रिका के प्रकाशन के लिए 12 संपादकों की एक सूची बनाई. इस सूची में 12वीं कक्षा के सभी छह सेक्शन से दो-दो टॉपर स्टुडेंट शामिल थे. जब यह सूची बोर्ड पर चस्पां की गई तो इसे देखकर एक बच्चा स्कूल के फादर के कक्ष में पहुंचा.
फादर ने जब बच्चे से वहां आने का कारण पूछा तो वह बोला, 'मुझे भी एक्सरे का संपादक बनना है.' फादर ने पूछा, '11वीं कक्षा में आपके कितने मार्क्स हैं.' स्टुडेंट ने कहा, '70 प्रतिशत.' फादर ने कहा, 'जो संपादक बने हैं, उनके नंबर तुमसे बहुत ज्यादा हैं, अब तक उन्हें ही संपादक बनाया जाता रहा है जो अपनी कक्षा के टॉपर हों.' इतना कहकर फादर ने बच्चे को बाहर भेज दिया.
पूरे स्कूल में यह अकेला बच्चा था जो खुद आगे बढ़कर पत्रिका के प्रकाशन से जुड़ना चाहता था. फादर को शायद लगा होगा कि उसकी बात अनसुनी करके उन्होंने ठीक नहीं किया. यही सोचकर उन्होंने कुछ दिन बाद फिर उस विद्यार्थी को अपने पास बुलाया और कहा, 'बहुत सोच-विचार करके मैंने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए आपको पत्रिका का 13वां संपादक नियुक्त करने का फैसला किया है.'
लेकिन यह क्या! खुश होने की बजाय छात्र ने ऐतराज जता दिया, 'अरे मुझे 13वां संपादक नहीं बनना, मुझे तो 12 संपादकों में ही जगह चाहिए.' फादर को यह नागवार लगना लाजिमी था. उन्होंने बच्चे को फिर बाहर भेज दिया.
शुरू से ही थे मेधावी
करीब महीने भर बाद एक दिन प्रार्थना के तुरंत बाद जब फादर अपने कक्ष की तरफ लौट रहे थे तो वह बच्चा हाथ में लैपटॉप थामे फिर उनके सामने आया और बोला, 'फादर, मेरे साथ चलिए, मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूं.' फादर बच्चे के साथ अपने कक्ष में पहुंचे तो बच्चे ने अपना लैपटॉप खोलकर उन्हें दिखाया. 12वीं क्लास के उस बच्चे का काम देखकर फादर की आंखें खुली की खुली रह गईं. बच्चे के लैपटॉप में खुद के डोमेन के साथ स्कूल पत्रिका का पूरा संस्करण ई-एक्सरे नाम से तैयार था.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.