
होनी है फ्यूचर ग्रुप की बड़ी मीटिंग, Amazon ने बताया 'अवैध'
AajTak
Future Retail के शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स की बैठक होने वाली है. Amazon ने इस बैठक को अवैध करार दिया है. हालांकि, फ्यूचर रिटेल ने Amazon के विरोध को खारिज कर दिया है.
किशोर बियानी की अगुवाई वाली फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) ने कहा है कि उसके शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स की मीटिंग अगले हफ्ते होगी. इस बैठक में ग्रुप के रिटेल एसेट्स की बिक्री मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) को करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी. किशोर बियानी की कंपनी ने कहा है कि यह बैठक एनसीएलटी के निर्देशों के अनुपालन में होगी.
Amazon ने मीटिंग को बताया 'अवैध'
रिलायंस रिटेल के साथ फ्यूचर रिटेल की 24,713 करोड़ रुपये की डील का विरोध कर रही Amazon ने इन बैठकों को गैर-कानूनी करार दिया है.
Amazon ने किशोर बियानी और अन्य प्रमोटर्स को भेजे गए 16-पेज के एक पत्र में कहा है कि इस तरह की बैठकें गैर-कानूनी हैं. कंपनी ने कहा है कि इन मीटिंग्स का आयोजन Amazon द्वारा 2019 में किए गए निवेश की शर्तों और रिलायंस को रिटेल एसेट्स की बिक्री को लेकर सिंगापुर आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल के फैसले का उल्लंघन है.
FRL ने जारी किया स्पष्टीकरण
हालांकि, इस विषय में स्पष्टीकरण जारी करते हुए फ्यूचर रिटेल (FRL) ने रेगुलेटरी अपडेट में कहा कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) द्वारा 28 फरवरी, 2022 को जारी किए गए आदेश के अनुपालन में इन बैठकों का आयोजन किया जा रहा है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.