हिरानी के पिछले हीरोज आमिर-संजय दत्त-रणबीर से कैसे अलग हैं शाहरुख? किंग खान बोले, 'उन्हें डिंपल नहीं पड़ते'
AajTak
'डंकी' में शाहरुख खान से पहले राजकुमार हिरानी ने आमिर खान, संजय दत्त और रणबीर कपूर के साथ फिल्में की हैं. एक इंटरव्यू में जब हिरानी से पूछा गया कि शाहरुख उनके पिछले हीरोज से कैसे अलग हैं, तो शाहरुख ने खुद जवाब देना शुरू कर दिया. उनके जवाब बड़े मजेदार हैं.
राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने थिएटर्स में सॉलिड शुरुआत की है और इस वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर हिट बनने लायक कलेक्शन करने की तरफ बढ़ रही है. ये पहली बार है जब शाहरुख ने हिरानी के साथ फिल्म की है. हालांकि, 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के लिए हिरानी ने शाहरुख को अप्रोच किया था लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी.
अब 'डंकी' थिएटर्स में पहुंच चुकी है और जनता को इमोशनल कर रही है. इस बीच फिल्म की रिलीज के बाद शाहरुख और 'डंकी ' की टीम का एक इंटरव्यू सामने आया है. कई मीडिया आउटलेट्स से 'डंकी' से जुड़े सवाल मंगवाए गए थे और वीडियो में 'डंकी' की टीम ने इनके जवाब दिए. इसी इंटरव्यू में एक सवाल ये भी आया कि शाहरुख में ऐसी क्या एक बात है जो हिरानी के पिछले हीरोज में नहीं रही? हिरानी ने 'डंकी' से पहले 'संजू' में रणबीर कपूर के साथ, '3 इडियट्स' और 'पी के' में आमिर खान के साथ, और दोनों 'मुन्नाभाई' फिल्मों में संजय कडट के साथ काम किया है.
शाहरुख ने जमाया माहौल हिरानी इस सवाल का जवाब देते उससे पहले, शाहरुख ने बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, 'एक क्वालिटी पूछी गई है, आप 4-5 बोल दीजिए.' फिर उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपको हिंट देता हूं- गुड लुक्स, शानदार डांसिंग स्किल्स और बाल जो शायद सबसे ज्यादा हैं. हिरानी से शाहरुख ने कहा, 'मैं आपको हिंट दे रहा हूँ- गुड लुक्स, बेहतरीन डांसिंग स्किल्स और बाल , जो पक्का बाकी सब से ज्यादा हैं. ये तो कह ही सकते हो सर कि बाल सबसे ज्यादा थे.'
शाहरुख की बात सुनकर सभी हंसने लगे. हालांकि हिरानी ने भी सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'सबसे पहले तो उनका चार्म.' फिर शाहरुख बीच में दोबारा बोल पड़े और कहा, 'उन तीनों के डिंपल नहीं हैं.'
हिरानी ने भी बताई शाहरुख की खूबी मजेदार जवाब देने में जिरानी भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने अपना जवाब आगे बढाते हुए कहा, 'दूसरी बात, मैं 11 बजे तक सो जाता था, शाहरुख ने सिखाया कि आप कैसे सुबह 5 बजे तक जागे रह सकते हैं! अब मैं सुबह 6 बजे सोता हूं. मज़े से जी रहा हूं मैं!' ये सुनकर शाहरुख भी हंसने लगे और बोले, 'ये इंटरव्यू भी सुबह साधे तीन-चार बजे हो रहा है.'
'डंकी' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और इस फिल्म को सॉलिड शुरुआत मिली. पहले दिन इसने 29 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया. शुक्रवार को फिल्म ने करीब 20 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया है और दो दिन में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.