
हिंडनबर्ग के असर से बेअसर बाजार... अडानी ग्रुप के शेयरों में भी बड़ी गिरावट नहीं, क्या समझ गए निवेशक?
AajTak
Stock Market After Hindenburg Report : शेयर बाजार पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर नहीं दिख रहा है, शुरुआती कारोबारी में जोरदार गिरावट के साथ खुलने के बाद Sensex-Nifty सुबह 11 बजे तक हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए.
अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट (Hindenburg Report) का शेयर बाजार (Share Market) पर कुछ खास असर नहीं दिख रहा. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी जबरदस्त गिरावट के लाल निशान पर ओपन तो हुए, लेकिन कुछ देर में ही ये रिकवरी मोड में नजर आने लगे. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 375 अंक फिसलकर ओपन हुआ था, लेकिन 11.15 बजे तक ये ग्रीन जोन में पहुंचकर 266 अंक उछलकर कारोबार कर रहा था.
Sensex में 170 अंक की उछाल सबसे पहले बात करते हैं BSE Sensex की, तो बता दें कि बीएसई का ये इंडेक्स बीते शुक्रवार को 79,705.91 के स्तर पर क्लोज हुआ था और सोमवार को इसने गिरावट के साथ 79,330.12 के लेवल पर शुरुआत की. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि बीते शनिवार को जारी की गई अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर सेंसेक्स और निफ्टी पर दिखेगा, तो शुरुआती कारोबार में ये दिखाई भी दिया. लेकिन Hindenburg का असर ज्यादा देर तक नहीं रहा और सुबह 11.15 बजते-बजते बाजार रिकवरी मूड में आ गया. खबर लिखे जाने तक Sensex 266.52 अंक की उछाल के साथ 79,972.42 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी भी हरे निशान पर पहुंचा सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी इंडेक्स ने भी अपने पिछले बंद 24,367.50 के लेवल के टूटकर 24,320.05 पर कारोबार शुरू किया था और कुछ देर तक लाल निशान पर कारोबार करने के बाद NIFTY 50 ने भी छलांग लगा दी और हरे निशान पर पहुंच गया. खबर लिखे जाने तक निफ्टी 62.50 अंक की तेजी लेकर 24,430.00 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.