स्टाफ की तंगी से BSNL-MTNL परेशान! VRS लेने वालों को बुलाकर देना चाह रहे काम
AajTak
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL और MTNL इन दिनों स्टाफ की कमी से परेशान हैं. इस बीच टेलीकम्युनिकेशंस विभाग ने दूरसंचार मंत्रालय से पत्र लिखकर पूछा है कि क्या वो VRS लेने वाले कर्मचारियों को वापस काम पर रख सकता है.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL और MTNL इन दिनों स्टाफ की कमी से परेशान हैं. इस बीच टेलीकम्युनिकेशंस विभाग ने दूरसंचार मंत्रालय से पत्र लिखकर पूछा है कि क्या वो VRS लेने वाले कर्मचारियों को वापस काम पर रख सकता है. आ रही ऑपरेशनल दिक्कतें केन्द्र सरकार ने अक्टूबर 2019 में BSNL और MTNL के कर्मचारियों के लिए वॉलियंटरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) को मंजूर किया था. इसके बाद दोनों कंपनियों के करीब 93,000 कर्मचारियों ने VRS लिया था. लेकिन अब इस वजह से दोनों कंपनियां स्टाफ की कमी से जूझ रही हैं और उन्हें ऑपरेशनल दिक्कत भी आ रही हैं.More Related News
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025 पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को लेकर बड़ी घोषणा की. दरअसल इनकम टैक्स एक्सेंप्शन लिमिट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये किया गया है. अब नए टैक्स रिजीम में 12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत की खबर है. देखें...