स्काई फोर्स से बॉक्स ऑफिस पर उड़ान भरेंगे अक्षय कुमार? बोले- काम कर सकता हूं, तो क्यों नहीं?
AajTak
Sky Force ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर अक्षय ने बताया कि उनके 33 साल के करियर में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि लगातार उनकी फिल्में फ्लॉप हुई हों. लेकिन अब वो जरूर इस फिल्म से अपने फ्लॉप साइकिल को ब्रेक करेंगे. वो बस काम करते रहने में विश्वास करते हैं.
साल 2025 में अक्षय कुमार एक बार फिर अपने फैंस को ट्रीट देने के लिए तैयार हैं. उनकी स्काई फोर्स का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया, फिल्म 24 जनवरी को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.
इस फिल्म से न सिर्फ अक्षय बल्कि उनके फैंस को भी काफी उम्मीदे हैं. इससे पहले अक्षय की लगातार कई फिल्में फ्लॉप रही हैं. देशभक्ति एक ऐसा जॉनर है जहां अक्षय हमेशा ही कुछ कर गुजरते हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर अक्षय ने इस बारे में बात की और बताया कि उनके 33 साल के करियर में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. वो जरूर इस फिल्म से अपने फ्लॉप साइकिल को ब्रेक करेंगे. वो बस काम करते रहने में विश्वास करते हैं.
स्काई फोर्स से अक्षय को उम्मीदें
अक्षय बोले- ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हुआ है. सबसे अच्छी बात ये है कि आप कड़ी मेहनत करते रहें. यही मैं खुद से कहता हूं. अगर कोई मुझसे इस बारे में बात करता है, तो मैं यही कहता हूं कि आपको कड़ी मेहनत करते रहना है. लेकिन मैं ये भी कहता हूं कि अगर मैं काम कर सकता हूं, तो क्यों नहीं? मैंने अपना पूरा करियर इसी लाइन पर आधारित रहकर किया है. कई लोगों ने मुझे कहा है कि मैं कंटेंट-बेस्ड फिल्में न करूं, लेकिन मैं इसे छोड़ना नहीं चाहता. मैं अलग-अलग तरह की फिल्मों पर काम करना जारी रखना चाहता हूं.
स्पेशल अपीयरेंस वाले रोल्स (सिंघम अगेन और स्त्री 2) को छोड़ दें तो अक्षय कुमार की पिछली रिलीज फिल्में सरफिरा, बड़े मियां छोटे मियां, खेल खेल में... सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. अक्षय की सरफिरा तमिल हिट फिल्म सुरारई पोत्रू की हिंदी अडेप्टेशन थी. इसका हिट न हो पाना अक्षय के लिए भी शॉकिंग था लेकिन वो आज भी इसे अपनी बेस्ट फिल्मों में से एक मानते हैं.
वीर पहाड़िया का डेब्यू
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है. ये मूवी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे इमरजेंसी लगाने के बाद देश में उथल-पुथल मची है. इंदिरा गांधी के रोल में दिखीं कंगना पर चौतरफा हमले होते हैं. फिल्म का ये ट्रेलर देख फैंस कंगना रनौत के मुरीद हो गए हैं.
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पिक्चर ने जमकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिलीज से पहले 'शोले' पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी? जी हां, इस फिल्म के कुछ सीन हटा दिए गए थे. इन्हीं में से एक सीन अब दशकों बाद सामने आया है.