Golden Globe Awards 2025: फ्रेंच फिल्म 'एमीलिया पेरेज' की बड़ी जीत, टीवी शोज में 'शोगुन' का जलवा
AajTak
82वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स की सेरेमनी रविवार शाम को (भारत में सोमवार सुबह) पूरी हुई. इस अवॉर्ड शो में भारत की उम्मीद डायरेक्टर पायल कपाड़िया से जुड़ी थी, जिनकी फिल्म 'All We Imagine As Light' को दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. मगर भारत को निराशा हाथ लगी. पेश है अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट.
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा अवॉर्ड्स में से एक, 82वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स की सेरेमनी रविवार शाम को (भारत में सोमवार सुबह) पूरी हुई. इस अवॉर्ड शो में भारत की उम्मीद डायरेक्टर पायल कपाड़िया से जुड़ी थी, जिनकी फिल्म 'All We Imagine As Light' को दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. जहां फिल्म को 'बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर' कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, वहीं इसके लिए पायल कपाड़िया को 'बेस्ट डायरेक्टर' कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. लेकिन दोनों ही कैटेगरी में कोई अवॉर्ड नहीं मिला.
जैक्स ऑडियार्ड की फ्रेंच फिल्म 'एमीलिया पेरेज' इस बार गोल्डन ग्लोब्स में ज्यूरी की फेवरेट नजर आई. इस फिल्म ने 'बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर' कैटेगरी में अवॉर्ड जीता, जिसमें भारत की फिल्म भी शामिल थी. इसके अलावा भी इस फिल्म ने कई कैटेगरी में अवॉर्ड जीते. टीवी की तरफ से अमेरिका-जापान के को-प्रोडक्शन में बने शो 'शोगुन' का जलवा रहा.
पेश हैं 82वें गोल्डन ग्लोब्स की बड़ी कैटेगरीज में अवॉर्ड जीतने वाले विनर्स के नाम:
बेस्ट मोशन पिक्चर (नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज): एमीलिया पेरेज बेस्ट मोशन पिक्चर (म्यूजिकल या कॉमेडी):एमीलिया पेरेज बेस्ट मोशन पिक्चर (एनिमेटेड): फ्लो सिनेमेटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट: Wicked बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा): फर्नांडा टॉरेस ( I'm Still here के लिए) बेस्ट एक्टर (ड्रामा): एड्रियन ब्रोडी ( 'The Brutalist' के लिए)
बेस्ट एक्ट्रेस (म्यूजिकल या कॉमेडी): डेमी मूर (The Substance के लिए) बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल या कॉमेडी): सेबेस्टियन स्टैन (A Different Man के लिए) बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल): Zoe Saldaña ('एमीलिया पेरेज' के लिए) बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल): Kieran Culkin (A Real Pain के लिए) बेस्ट डायरेक्टर: ब्रेडी कॉर्बेट (The Brutalist के लिए) बेस्ट स्क्रीनप्ले (मोशन पिक्चर): Peter Straughan (Conclave के लिए) बेस्ट ओरिजिनल स्कोर (मोशन पिक्चर): Trent Reznor and Atticus Ross (Challengers के लिए) बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (मोशन पिक्चर): El Mal ('एमीलिया पेरेज' से)
बेस्ट टेलीविजन सीरीज (ड्रामा): शोगुन बेस्ट टेलीविजन सीरीज (म्यूजिकल या ड्रामा): हैक्स बेस्ट लिमिटेड सीरीज (एंथोलॉजी या टीवी मोशन पिक्चर): Baby Reindeer
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है. ये मूवी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे इमरजेंसी लगाने के बाद देश में उथल-पुथल मची है. इंदिरा गांधी के रोल में दिखीं कंगना पर चौतरफा हमले होते हैं. फिल्म का ये ट्रेलर देख फैंस कंगना रनौत के मुरीद हो गए हैं.
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पिक्चर ने जमकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिलीज से पहले 'शोले' पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी? जी हां, इस फिल्म के कुछ सीन हटा दिए गए थे. इन्हीं में से एक सीन अब दशकों बाद सामने आया है.