Deva Teaser: धुआंधार एक्शन, ताबड़तोड़ चली गोलियां, शाहिद कपूर के रिबेलियस अंदाज पर फिदा फैंस
AajTak
देवा के टीजर में शाहिद अपने सबसे खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं, जिसे खून खराबे और मार पिटाई से जरा भी खौफ नहीं है. फिल्म में वैसे तो शाहिद एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं लेकिन उनका अंदाज एकदम रिबेलियस और कातिलाना है.
शाहिद कपूर के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. उनकी मच-अवेटेड फिल्म 'देवा' का टीजर रिलीज किया गया, जहां उनका जबरदस्त खूंखार और खतरनाक अंदाज देखने को मिला. अब तक आपको लगा होगा कि कमीने, हैदर और कबीर सिंह में जिस शाहिद कपूर को आपने देखा उससे किलर अंदाज उनका और क्या ही होगा? तो आप गलत हो सकते हैं.
खतरनाक कॉप बने शाहिद
देवा के टीजर में शाहिद अपने सबसे खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं, जिसे खून खराबे और मार पिटाई से जरा भी खौफ नहीं है. फिल्म में वैसे तो शाहिद एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं लेकिन उनका अंदाज एकदम रिबेलियस और कातिलाना है. धुआंधार गोली चलाते, दुश्मनों का खात्मा करते और अपने ही सनकी अंदाज में डांस करते शाहिद का लुक बेहद जानदार है. टीजर को देख फैंस ट्रेलर के इंतजार में बेसब्र हो रहे हैं.
माना जा रहा है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म से शाहिद कपूर भी अपनी इमेज को अमिताभ बच्चन जैसे एंग्री यंग मैन के तौर पर स्थापित करने को तैयार है. टीजर में वो ताबड़तोड़ एक्शन सीक्वेंस करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इससे पहले जारी किए गए पोस्टर में भी शाहिद को अमिताभ की जंजीर का फैन दिखाया गया था. पोस्टर में वो मुंह में सिगरेट दबाए, खतरनाक लुक देते दिखे थे. वहीं उनके पीछे बिग बी का जंजीर का आइकॉनिक लुक था.
यहां देखें टीजर...
फैंस हुए लट्टू
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है. ये मूवी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे इमरजेंसी लगाने के बाद देश में उथल-पुथल मची है. इंदिरा गांधी के रोल में दिखीं कंगना पर चौतरफा हमले होते हैं. फिल्म का ये ट्रेलर देख फैंस कंगना रनौत के मुरीद हो गए हैं.
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पिक्चर ने जमकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिलीज से पहले 'शोले' पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी? जी हां, इस फिल्म के कुछ सीन हटा दिए गए थे. इन्हीं में से एक सीन अब दशकों बाद सामने आया है.