सबकुछ भूलकर गोविंदा ने कृष्णा को लगाया गले, पर नाराज हैं सुनीता, बोलीं- वो मेरा कुछ नहीं
AajTak
सुनीता हमेशा से ही काफी खुशमिजाज महिला रही हैं. गोविंदा की पत्नी होने के नाते उन्होंने हर मुद्दे पर अपनी राय बहुत साफ तरीके से रखी है. कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच फिर से दोस्ती हो गई है, इसपर सुनीता ने कहा- मैं खुश हूं. दोनों परिवार हैं.
मामा गोविंदा और भांजे कृष्णा अभिषेक ने अपने सात साल के मनमुटाव को खत्म कर दिया. दोनों कपिल के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गले लगते और साथ में परफॉर्म करते दिखे थे. सिर्फ इतना ही नहीं, जब गोविंदा को पैर में गोली लगी थी तो कृष्णा और कश्मीरा शाह, दोनों ही अस्पताल में उन्हें देखने के लिए पहुंचे थे. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने इसपर रिएक्ट किया है.
सुनीता ने कही ये बात सुनीता हमेशा से ही काफी खुशमिजाज महिला रही हैं. गोविंदा की पत्नी होने के नाते उन्होंने हर मुद्दे पर अपनी राय बहुत साफ तरीके से रखी है. कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच फिर से दोस्ती हो गई है, इसपर सुनीता ने कहा- मैं खुश हूं. दोनों परिवार हैं. मेरे को किसी से भी कुछ नहीं है. वो उसका भांजा है. दोनों मामा-भांजे हैं.
"मैंने कभी गोविंदा को कृष्णा से बात करने से मना नहीं किया और न ही रोका है. हालांकि, कृष्णा का मेरे से कोई रिश्ता नहीं है. खुश हूं कि गोविंदा और कृष्णा के बीच की दूरियां मिट गई हैं. हालांकि, मैंने दोनों का शो नेटफ्लिक्स पर नहीं देखा है. गोविंदा की फैमिली है वो. उसकी बहन का बेटा है वो. मैं क्यों बोलूं कुछ भी दोनों के बीच में. मेरा कुछ नहीं है कृष्णा."
बता दें कि सुनीता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी बेटी टीमा अहूजा के साथ भी इंटरव्यू दिया, जिसमें बताया कि टीना फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहती हैं, लेकिन कोई आगे आकर उनके अंदर कम से कम टैलेंट को देखे तो सही.
गोविंदा, कपिल के शो में नजर आए थे. चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ ये शो का हिस्सा बने थे. सोशल मीडिया पर कपिल के शो के इस एपिसोड की काफी चर्चा हुई थी. गोविंदा ने इसमें कृष्णा अभिषेक के साथ परफॉर्म भी किया था.
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है. ये मूवी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे इमरजेंसी लगाने के बाद देश में उथल-पुथल मची है. इंदिरा गांधी के रोल में दिखीं कंगना पर चौतरफा हमले होते हैं. फिल्म का ये ट्रेलर देख फैंस कंगना रनौत के मुरीद हो गए हैं.
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पिक्चर ने जमकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिलीज से पहले 'शोले' पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी? जी हां, इस फिल्म के कुछ सीन हटा दिए गए थे. इन्हीं में से एक सीन अब दशकों बाद सामने आया है.