![काजोल-शाहरुख का रोमांटिक गाना शूट करने में मेकर्स ने खर्चे थे करोड़ों, प्लेन को बना दिया बस](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/67768a0f54bab-nikhil-advani-yash-johar-karan-johar-shahrukh-khan-024357959-16x9.jpg)
काजोल-शाहरुख का रोमांटिक गाना शूट करने में मेकर्स ने खर्चे थे करोड़ों, प्लेन को बना दिया बस
AajTak
फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' हम सभी ने देखी. फिल्म का गाना सूरज हुआ मद्धम काफी पॉपुलर हुआ था. गाने में दिखाए गए सीन्स शानदार थे. हाल ही में फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने फिल्म के गाने से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया जिसमें उन्होंने प्रोड्यूसर यश जौहर की सोच की तारीफ की.
बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर अपनी फिल्मों को एक आलीशान टच देने से कभी नहीं चूकते. उनकी फिल्मों में बड़े-बड़े सेट और शानदार लोकेशन को दिखाया जाता है. साल 2001 में आई उनकी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में ऐसे ही आलीशान सेट्स का इस्तेमाल किया गया था.
फिल्म में एक सीन था जिसमें शाहरुख खान और काजोल का किरदार एक मेले में होता है, फिर बाद में एक गाना शुरू हो जाता है. गाना 'सूरज हुआ मद्धम' है जो इजिप्ट में शूट किया गया था.
'यश जौहर हैं बहुत पैशनेट फिल्ममेकर'
फिल्म में डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने बतौर असिस्टेंट काम किया था. उन्होंने इस फिल्म की मेकिंग पर बात की. बताया कि कैसे इस गाने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर और करण जौहर के पिता यश जौहर ने मेहनत की थी. उन्होंने अपने बेटे की फिल्म के लिए काफी पैसा खर्च किया था.
निखिल ने यश जौहर के बारे में बात करते हुए कहा, 'आप सोचिए यश जौहर की सोच क्या थी. उनकी सोच ये थी कि अगर एक फिल्म खत्म हो गई और स्क्रीन पर कुछ नहीं है, तो तीन घंटे के बाद भी लोग उनके बेटे के नाम पर ताली बजाएं. उनके लिए एक गाने पर 3 करोड़ रुपये जैसी रकम खर्च करना कुछ नहीं था. हम लोग जब कभी खुशी कभी गम बना रहे थे, तो हम 52 लोग एकसाथ सिर्फ एक गाना शूट करने के लिए इजिप्ट गए थे.'
'प्लेन को बस की तरह इस्तेमाल किया'
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.