
हॉरर यूनिवर्स के 'थानोस' बने अक्षय कुमार, स्त्री 3 में एंट्री पर लगी मुहर
AajTak
स्त्री 3 में अक्षय कुमार की एंट्री कंफर्म हो गई है. प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने इस बात की पुष्टि की है. स्त्री 2 उनके लिए बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. से में 'स्त्री 3 में उनकी मौजूदगी को लेकर फैंस काफी एकसाइटेड हैं. यह फिल्म 13 अगस्त 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
साल 2024 में रिलीज 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी बनकर उभरी थी. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' लोगों को बेहद पसंद आई थी. इस फिल्म में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का भी डबल डोज था. फिल्म में कई बड़े स्टार्स ने कैमियो किया था, जिसमें अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया शामिल हैं. इस फिल्म में अक्षय की कॉमेडी लोगों को बेहद पसंद आई थी.
हालांकि 2024 अक्षय के लिए फिल्मों के मामले में अच्छा नहीं था. उनकी कई बड़ी फिल्में फ्लॉप रही थी. लेकिन स्त्री 2 उनके लिए बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है. ऐसे में 'स्त्री 3 में उनकी मौजूदगी को लेकर फैंस काफी एकसाइटेड हैं.
दो साल बाद रिलीज होगी 'स्त्री 3'
हाल ही में मैडॉक फिल्म्स ने अपनी आगामी लाइन-अप की घोषणा की है. जिसमें बताया गया कि 'स्त्री 3' दो साल बाद 13 अगस्त 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'स्काई फोर्स' के ट्रेलर लॉन्च पर जब अक्षय से पूछा गया कि क्या आप प्रोड्यूसर दिनेश विजान के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा होंगे? इस पर अक्षय कहते हैं 'मैं क्या कह सकता हूं. यह तो निर्माता दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ही तय करेंगे. उन्हें ही पैसा लगाना है और अमर कौशिक को डायरेक्ट करना है.'
स्त्री 3 में अक्षय का रोल
स्त्री 3 में अक्षय कुमार की भूमिका को कन्फर्म करते हुए दिनेश ने कहा, 'बेशक, वह हमारे यूनिवर्स का हिस्सा है. वह हंसते हुए कहते हैं, वह तो हमारा थानोस है. आपको बता दें कि थानोस मार्वल कॉमिक्स का एक सुपरविलेन है.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.