बैक टू बैक पिट रहीं अक्षय कुमार की फिल्में, बोले- ये पहली बार नहीं हो रहा...
AajTak
अक्षय कुमार के लिए साल 2024 काफी निराशाजनक रहा. लेकिन साल 2025 उनके लिए उम्मीदों से भरा है. इस साल वे बैक टू बैक कई फिल्में करेंगे. फिल्म 'Sky Force' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अक्षय कुमार ने अपने पिछली फिल्मों पर खुलकर बात की.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कभी मेहनत करने से पीछे नहीं हटते. चाहे उनकी फिल्में चले या न चले. अक्षय कुमार की कई फिल्में 2024 में रिलीज हुईं, लेकिन सभी फ्लॉप रहीं. 2025 में उनकी पहली फिल्म 'स्काई फोर्स' रिलीज होने वाली है. फिल्म 'स्काई फोर्स' का ट्रेलर 5 जनवरी को लॉन्च किया गया. ट्रेलर रिलीज इवेंट में अक्षय ने मीडिया से पिछले साल पिटीं उनकी फिल्मों पर बात की.
लगातार मेहनत है अक्षय की सफलता का राज
ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनसे पूछा गया कि साल 2024 आपके लिए अच्छा नहीं रहा. इसपर अक्षय कहते हैं- 'यह पहली बार नहीं है कि उनका साल खराब रहा है. सबसे अच्छी बात यह है वो कड़ी मेहनत करते रहे हैं. मैं खुद से भी यही कहता हूं और दूसरों से भी इस बारे में बात करता हूं. आपको लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी. बहुत से लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि साल में ज्यादा से ज्यादा दो फिल्में करूं.'
लेकिन जब मैं ज्यादा मेहनत कर सकता हूं. तो फिर क्यों न करूं. मेरा पूरा करियर डेडिकेशन और हार्ड वर्क से बना है. मुझसे तो यह भी कहा गया कि मैं कंटेंट आधारित फिल्में न करूं. लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता. भले ही फिल्म नहीं चली. लेकिन मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने 'सरफिरा' जैसी फिल्म बनाई. यह मेरी अच्छी फिल्मों में से एक है.'
साल 2025 अक्षय के लिए उम्मीदों से भरा है
अक्षय के लिए साल 2024 भले ही अच्छा न रहा हो. लेकिन साल 2025 उनके लिए उम्मीदों से भरा है. उनके पास बैक टू बैक कई फिल्में हैं, अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'स्काई फोर्स' देशभक्ति पर बेस्ड है. फिल्म 'स्काई फोर्स' का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है. इस फिल्म में सारा अली खान और वीर पहाड़िया भी हैं. स्काई फोर्स वीर की पहली फिल्म है. यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा इस साल अक्षय के पास जॉली एलएलबी 3, वेलकम टू द जंगल, हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3 और भूत बंगला जैसी कई बड़ी फिल्में हैं.
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है. ये मूवी 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे इमरजेंसी लगाने के बाद देश में उथल-पुथल मची है. इंदिरा गांधी के रोल में दिखीं कंगना पर चौतरफा हमले होते हैं. फिल्म का ये ट्रेलर देख फैंस कंगना रनौत के मुरीद हो गए हैं.
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पिक्चर ने जमकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिलीज से पहले 'शोले' पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी? जी हां, इस फिल्म के कुछ सीन हटा दिए गए थे. इन्हीं में से एक सीन अब दशकों बाद सामने आया है.