
सोमवार को खुलेगा ये धांसू IPO, हर शेयर पर ₹1310 की होगी कमाई... जानिए डिटेल्स
AajTak
Waaree Energies IPO GMP: कंपनी IPO के जरिए 2.4 करोड़ शेयर बेचेगी, जिसकी कीमत 3,600 रुपये है. वहीं ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 721.44 करोड़ रुपये के 48 लाख शेयर जारी किए जाएंगे.
शेयर बाजार में हर दिन कोई ना कोई कंपनी आईपीओ लेकर आ रही हैं. इसी क्रम में एक और कंपनी ने आईपीओ लाने की तैयारी कर ली है, जो 21 अक्टूबर को सदस्यता के लिए खुल रहा है. इसका प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आपके होश उड़ा देंगे. अनलिस्टेड मार्केट में इस IPO को लेकर संकेत है कि यह ₹2813 प्रति शेयर पर स्टॉक मार्केट में एंट्री कर सकता है.
यह कंपनी कोई और नहीं बल्कि वारी एनर्जीज (Waaree Energies) है, जिसका IPO 21 अक्टूबर को खुलेगा और 23 अक्टूबर को बंद हो जाएगा. वहीं 24 अक्टूबर को इसके शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 28 को इसके शेयर बाजार में लिस्ट किए जाएंगे, जो BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. इस आईपीओ का कुल साइज 4,321.44 करोड़ रुपये है.
कितना होगा प्राइस बैंड? कंपनी IPO के जरिए 2.4 करोड़ शेयर बेचेगी, जिसकी कीमत 3,600 रुपये है. वहीं ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 721.44 करोड़ रुपये के 48 लाख शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी के प्राइस बैंड की बात करें तो Waaree Energies IPO के जरिए ₹1427 से ₹1503 प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है. ये एक मेनबोर्ड कंपनी का आईपीओ है, जिसके तहत कम से कम रिटेल इन्वेस्टर्स को 9 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा. यानी कि एक लॉट खरीदने के लिए रिटेल इन्वेस्टर्स को ₹13,527 का निवेश करना होगा. हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों को इस आईपीओ के तहत 15 लॉट और 74 लॉट खरीदने होंगे.
1350 रुपये का GMP Waaree Energies IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 1310 रुपये प्रति शेयर है. जबकि कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 1503 रुपये रखा है. ऐसे में Waaree Energies IPO ₹2813 प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है. यानी कि निवेशकों को 87.16% का मुनाफा होगा. इसमें रिटेल निवेशकों को कम से कम 9 शेयर का एक लॉट खरीदना होगा, जिसका मतलब है कि ₹13,527 कम से कम लगाने होंगे.
कंपनी को शानदार मुनाफा 30 जून 2023 तक, कंपनी भारत में चार विनिर्माण सुविधाओं का संचालन करती है, जो कुल 136.30 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई हैं. ये भारत के गुजरात में सूरत, तुम्ब, नंदीग्राम और चिखली में स्थित हैं. वारी एनर्जीज ने 30 जून, 2024 को समाप्त तीन महीनों के लिए 3,496.41 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 401.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. कंपनी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 11,632.76 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 1,274.38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया.
(नोट- किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.