सुपरस्टार प्रभास की 'सलार' का कहर, टॉप 5 ओपनिंग की लिस्ट से बाहर हुई अकेली बॉलीवुड फिल्म
AajTak
'सलार' थिएटर्स में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. पहले ही दिन से थिएटर्स में फिल्म का अलग भौकाल चल रहा है. सुपरस्टार प्रभास की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है. सालार की ओपनिंग ने रिकॉर्ड बुक में बॉलीवुड का छोटा सा नुकसान कर दिया है.
सुपरस्टार प्रभास का स्टारडम एक बिल्कुल अलग लेवल पर कहर ढा रहा है. प्रशांत नील के साथ उनकी फिल्म 'सलार' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म से उम्मीदें तो शुरू से ही थीं, मगर जिस तरह का विस्फोटक माहौल इस फिल्म ने थिएटर्स में बना दिया है, वो शायद आज से कुछ दिन पहले तक किसी ने नहीं सोचा होगा.
'सलार' ने पहले दिन ही ऐसी कमाई की है कि 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. और ये ऐसा साल है जब प्रभास की फिल्म से पहले ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को पांच ऐसी फिल्में मिली हैं जिन्होंने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ली. लेकिन 'सलार' की ओपनिंग ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया. 'सलार' की इस शानदार कमाई से रिकॉर्ड बुक में एक दिलचस्प फेरबदल हुआ है.
सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर, सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली ऑल टाइम फिल्मों की लिस्ट देखिए:
1. RRR- 224 करोड़ रुपये 2. बाहुबली 2- 215 करोड़ रुपये 3. सलार- 180 करोड़ रुपये 4. KGF 2- 163 करोड़ रुपये 5. लियो- 149 करोड़ रुपये
इस लिस्ट की खासियत ये है कि ये पांचों फिल्में साउथ की फिल्म इंडस्ट्रीज में बनी हैं. RRR और 'बाहुबली 2' जहां तेलुगू इंडस्ट्री से निकली फिल्म है, वहीं 'लियो' तमिल इंडस्ट्री की पेशकश है. KGF 2 कन्नड़ इंडस्ट्री की शान है और इसी के प्रोड्यूसर्स ने 'सलार' भी बनाई है. हालांकि, 'सलार' के मामले में एक उलझन है. इसके मेकर्स होम्बले फिल्म्स हैं तो कन्नड़ इंडस्ट्री से, लेकिन 'सलार' को उन्होंने ओरिजिनली तेलुगू में बनाया है और बाकी भाषाओं में डब' किया है.
'लियो' को छोड़ दें तो बाकी टॉप 4 फिल्मों की कमाई में फिल्मों के हिंदी वर्जन का भी योगदान अच्छा-खासा था. मगर इस टॉप 5 लिस्ट में एक भी बॉलीवुड फिल्म नहीं है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कही जाती है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.