
सुधर रहे इकोनॉमी के हालात, SBI का अप्रैल-जून में ग्रोथ डबल डिजिट में रहने का अनुमान!
AajTak
State Bank of India (SBI) ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट ‘SBI Ecowrap’ में देश की इकोनॉमिक ग्रोथ अप्रैल-जून 2021 में डबल डिजिट में रहने का अनुमान जताया है. हालांकि ये RBI के प्रोजेक्शन से काफी कम है. लेकिन रिपोर्ट में देश के साथ-साथ दुनिया में इकोनॉमी के हालात सुधरने का अनुमान जताया है. जानें पूरी खबर
देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India (SBI) ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट ‘SBI Ecowrap’ में देश की इकोनॉमिक ग्रोथ अप्रैल-जून 2021 में डबल डिजिट में रहने का अनुमान जताया है. हालांकि ये RBI के प्रोजेक्शन से काफी कम है. लेकिन रिपोर्ट में देश के साथ-साथ दुनिया में इकोनॉमी के हालात सुधरने का अनुमान जताया है. पढ़ें पूरी खबर (Photos : Getty) SBI ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश का जीडीपी ग्रोथ रेट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 18.5% रह सकता है. हालांकि ये इसी अवधि के लिए RBI की इकोनॉमिक ग्रोथ की उम्मीदों से कम है. RBI का अनुमान इस अवधि के लिए 21.4% की ग्रोथ का है. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में कितना वैल्यू एडिशन होगा, इसका भी अनुमान SBI ने अपनी इस रिपोर्ट में जताया है. इसके हिसाब से इस दौरान अर्थव्यवस्था में ग्रॉस वैल्यू एडेड (GVA) 15% रहेगा.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.