
सुधरने लगी इकोनॉमी, NCAER ने लगाया 10% GDP ग्रोथ का अनुमान!
AajTak
कोरोना की दूसरी लहर के बाद ज्यादातर रिसर्च एजेंसियों ने भारत की विकास दर के अनुमान घटाकर सिंगल डिजिट में कर दिए थे. लेकिन अनलॉक से शुरू हुई रिकवरी की तेज रफ्तार से अब रेटिंग एजेंसियों के सुर बदल रहे हैं.
कोरोना की दूसरी लहर के बाद ज्यादातर रिसर्च एजेंसियों ने भारत की विकास दर के अनुमान घटाकर सिंगल डिजिट में कर दिए थे. लेकिन अनलॉक से शुरू हुई रिकवरी की तेज रफ्तार से अब रेटिंग एजेंसियों के सुर बदल रहे हैं. NCAER ने 2021-22 के लिए 10 फीसदी का अनुमान जाहिर करके इसकी शुरुआत कर दी है. दरअसल, नौकरियां खोजने वाले लोगों के साथ ही बिक्री बढ़ने का इंतजार कर रहे व्यापारियों के लिए गुड न्यूज आई है. कोरोना की दूसरी लहर के असर से इकोनॉमी के ग्रोथ रेट को डबल से सिंगल डिजिट में करने वाली खबरों के आने का सिलसिला अब थम गया है. अब फिर से रिसर्च एजेंसियां अपने अनुमानों में सुधार करने लग सकती हैं. इकोनॉमिक थिंक टैंक NCAER ने देश की विकास दर का अनुमान बढ़ाकर फिर से दोहरे अंकों में यानी 10 फीसदी कर दिया है. इकोनॉमिक थिंक टैंक NCAER की महानिदेशक पूनम गुप्ता ने कहा कि इस बढ़ोतरी के पीछे बड़ी वजह है कि अब सप्लाई सामान्य होने लगी है. साथ ही पारंपरिक और संपर्क सेवाओं में मांग बढ़ी है. और ग्लोबलाइजेशन के दौर की बेहद महत्वपूर्ण कसौटी यानी वैश्विक अर्थव्यवस्था भी दुरुस्त हो गई है.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.