![सिर्फ 500 रुपये महीने में सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया के रियल एस्टेट में करें निवेश की शुरुआत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202109/asia_mahindra12_0-sixteen_nine.jpg)
सिर्फ 500 रुपये महीने में सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया के रियल एस्टेट में करें निवेश की शुरुआत
AajTak
आप सिर्फ 500 या हजार रुपये महीने में देश से बाहर सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं.
अगर कोई आपसे कहे कि आप सिर्फ 500 या हजार रुपये महीने में देश से बाहर सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं, तो क्या आपको पहली बार में भरोसा होगा? जी हां, यह बात चौंकाने वाली लग रही है, लेकिन REIT फंड से आप वाकई ऐसा कर सकते हैं. (फाइल फोटो: Getty Images)
Mahindra Manulife म्यूचुअल फंड ने एक Asia Pacific REIT फंड लॉन्च किया है. इस फंड का पैसा सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की प्रॉपर्टी में लगाया जाएगा. इस फंड के द्वारा आप महज 500 रुपये या हजार रुपये की राशि से भी इन देशों की प्रॉपर्टी में निवेश का फायदा उठा सकते हैं. PGIM India MF भी अक्टूबर में ऐसा ही ग्लोबल REITs FoF लाने की तैयारी कर रहा है. इसके पहले पिछले साल दिसंबर में ही कोटक इंटरनेशनल REITs FoF लॉन्च हो चुका है. (फाइल फोटो)
क्या होते हैं REITs
![](/newspic/picid-1269750-20250214064119.jpg)
अधिकारी भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके. हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे. उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है.