
सिर्फ 24 घंटे में 1 लाख Ola Scooter बुक, महज इतने रुपये में ऐसे करें बुकिंग!
AajTak
Ola Scooter ने बाजार में दस्तक देते ही धूम मचा दी है. भले अभी कंपनी ने स्कूटर लॉन्च नहीं किया है लेकिन इसकी बुकिंग को लोगों ने हाथों हाथ लिया है.
Ola Scooter ने बाजार में दस्तक देते ही धूम मचा दी है. भले अभी कंपनी ने स्कूटर लॉन्च नहीं किया है लेकिन इसकी बुकिंग को लोगों ने हाथों हाथ लिया है. आप भी जानें कैसे और कितने में कर सकते हैं इसकी बुकिंग... Ola के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि Ola Scooter के लिए कंपनी को 24 घंटे से भी कम समय में 1 लाख स्कूटर से अधिक की बुकिंग मिली है. उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द बुकिंग कराने की अपील की. India’s EV revolution is off to an explosive start. 🔥💪🏼 Huge thanks to the 100,000+ revolutionaries who’ve joined us and reserved their scooter. If you haven’t already, #JoinTheRevolution at https://t.co/lzUzbWbFl7 @olaelectric pic.twitter.com/LpGbMJbjxi Ola Scooter को कंपनी की वेबसाइट पर सिर्फ 499 रुपये में बुक किया जा सकता है. ये एमाउंट भी पूरी तरह रिफंडेबल होगा. जो लोग जल्दी बुकिंग करेंगे उन्हें डिलिवरी में प्रायोरिटी दी जाएगी.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.