'सलार' हिंदी का बड़ा कमाल... बिना प्रमोशन-तगड़ी टक्कर के बावजूद प्रभास की फिल्म ने की धुआंधार कमाई
AajTak
प्रभास की फिल्म 'सलार' हिंदी मार्केट्स में ढंग से रिलीज भी हो पाएगी या नहीं ये रहस्य अंत तक बरकरार रहा. लेकिन अंत में जीत सिनेमा की हुई है. 'सलार' को हिंदी में ठीकठाक स्क्रीन्स मिलीं और फिल्म ने कमाल कर दिया है. पहले दिन ही इसने जबरदस्त कमाई कर डाली है.
प्रशांत नील की फिल्म 'सलार' ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाके करने शुरू कर दिए हैं. ये अबतक सब जान चुके हैं. मगर खबर में सबसे बड़ा कमाल, उत्तर भारत में फिल्म के हिंदी 'वर्जन' की परफॉरमेंस है. 'सलार' के हिंदी वर्जन को लेकर रिलीज के दो दिन पहले तक जिस तरह का कोहराम मचा हुआ था, उससे ये भी मुश्किल नजर आ रहा था कि उत्तर भारत के हिंदी मार्केट में फिल्म को ढंग की रिलीज मिल पाएगी.
गुरुवार की शाम से 'सलार' (हिंदी) को लेकर पॉजिटिव खबरें आना शुरू हुईं और अब फिल्म के पहले दिन की कमाई बता रही है कि इसने थिएटर्स में पांव जमाने शुरू कर दिए हैं. तेलुगू इंडस्ट्री से निकलकर पूरे देश के फेवरेट बन जाने वाले सुपरस्टार प्रभास की ग्रोथ में हिंदी मार्केट का बड़ा योगदान रहा है.
'बाहुबली' फ्रैंचाइजी ने हिंदी में जिस तरह का बिजनेस किया, उसने प्रभास को उनके ट्रेडिशनल साउथ मार्केट के अलावा हिंदी के बड़े मार्केट का भी स्टार बना दिया. इसी कामयाबी के भरोसे उनकी 'साहो' जैसी फिल्म ने भी ठीकठाक कमाई कर ली थी. 'राधे श्याम' और 'आदिपुरुष' के नाकाम होने ने इसपर असर तो डाला मगर अब 'सलार' हिंदी ने दिखा दिया है कि प्रभास के लिए हिंदी दर्शकों में प्यार तो बरकरार ही है बस फिल्म मजबूत चाहिए.
अब 'सलार' ने हिंदी में ऐसा कमाल किया है, जो आज से दो दिन पहले होता मुश्किल नजर आ रहा था. फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन सामने आ रहा है और 'सलार' ने पहले ही दिन हिंदी वर्जन में भी धुआंधार कमाई की है.
हिंदी में 'सलार' की जोरदार ओपनिंग KGF यूनिवर्स बड़े पर्दे पर लेकर आने वाले प्रशांत नील ने प्रभास को लेकर 'सलार' में एक बिल्कुल नया संसार तैयार किया है. एक्शन और गैंगस्टर्स से भरे इस फिल्मी यूनिवर्स ने जनता को इतना इम्प्रेस किया कि पहले दिन से ही शोज में जबरदस्त भीड़ जुटनी शुरू हो गई. 'सलार' हिंदी ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 15.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
एस.एस. राजामौली की फिल्म 'RRR' ने हिंदी में पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन वो तब आया था जब दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में फिल्म का बड़ा प्रमोशन हुआ था. राजामौली की फिल्म अपने दिन पर थिएटर्स में अकेली बड़ी रिलीज भी थी. लेकिन 'सलार' का मामला बिल्कुल अलग था.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.