
समंदर में लगा लंबा जाम, चीन से निकले शिप कंटेनर को हवा ने घुमाया!
AajTak
एक कंटेनर शिप फंसने से समंदर में जाम लग गया है. दरअसल, इजिप्ट के स्वेज नहर में एक विशालकाय कार्गो जहाज फंसने से यातायात ठप हो गया है. यह कंटेनर जहाज चीन से माल लेकर जा रहा था.
एक कंटेनर शिप फंसने से समंदर में जाम लग गया है. दरअसल, इजिप्ट की स्वेज नहर में एक विशालकाय कार्गो जहाज फंसने से यातायात ठप हो गया है. यह कंटेनर जहाज चीन से माल लेकर जा रहा था. स्वेज नहर में फंसे शिप का नाम एवर गिवन नाम (MV Ever Given) है. इजिप्ट की स्वेज नहर इस विशालकाय कंटेनर शिप की वजह से ब्लॉक हो गई है. इस खबर के बाद क्रूड में उछाल देखने को मिल रहा है. क्रूड में करीब तीन फीसदी की तेजी आई है. Suez Canal में ट्रैफिक जाम होने से बेस मेटल्स में भी मजबूती दिख रही है. (Photo: File) निकालने में लग सकते हैं कई दिन बताया जा रहा है कि नियंत्रण खोने के बाद ये कंटेनर बीच स्वेज नहर में फंस गया है, जिससे समुद्र में कार्गो वेसल्स का लंबा जाम लग गया है. मंगलवार सुबह स्वेज पोर्ट के उत्तर में नहर को पार करते वक्त 400 मीटर लंबा और 59 मीटर चौड़ा जहाज कंटेनर फंस गया.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.