
सनी देओल की 'जाट' ने की जोरदार ओपनिंग, एक और हिट के लिए तैयार 90s के असली मास स्टार
AajTak
'गदर 2' की कामयाबी में 2001 में बने 'गदर' ब्रांड का रोल बहुत बड़ा था इसलिए माना जा रहा था कि सनी के कमबैक पर असली ठप्पा तब लगेगा जब उनकी अगली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत साबित होगी. अब 'जाट' से सनी ने अपने करियर का दूसरा बेस्ट ओपनिंग कलेक्शन किया है.
'गदर 2' से बॉलीवुड के बड़े-बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने वाले सनी देओल की अगली फिल्म 'जाट' का इंतजार जनता और फिल्म बिजनेस को बेसब्री से था. चूंकि 'गदर 2' की कामयाबी में 2001 में बने 'गदर' ब्रांड का रोल बहुत बड़ा था इसलिए माना जा रहा था कि सनी के कमबैक पर असली ठप्पा तब लगेगा जब उनकी अगली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत साबित होगी. अब 'जाट' से सनी ने अपने करियर का दूसरा बेस्ट ओपनिंग कलेक्शन किया है.
सेंसर सर्टिफिकेट की एक समस्या के कारण 'जाट' की एडवांस बुकिंग रिलीज से मात्र डेढ़ दिन पहले ही पूरी तरह शुरू हो पाई थी. एडवांस में फिल्म को ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला और सारा खेल रिलीज के दिन पर आ गया. 'जाट' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और फिल्म को ज्यादातर पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिला.
सनी की फिल्म को एक दमदार मास एंटरटेनर बताया गया और इसका असर दोपहर के शोज से दिखना शुरू हो गया. अब 'जाट' के पहले दिन की कमाई सामने आ गई है जो बताती है कि सनी वाकई कमबैक कर चुके हैं.
'जाट' ने पहले दिन ही दिखाया दम सनी की फिल्म का टीजर और ट्रेलर तो जनता को काफी पसंद आया था लेकिन फिल्म के गानों ने वैसा माहौल नहीं बनाया को फिल्म को बड़ी चर्चा दिलाता है. ऐसे में ऑडियंस ने सुबह थिएटर्स से फिल्म की रिपोर्ट्स सामने आने का इंतजार किया. पॉजिटिव रिस्पॉन्स आने के बाद दोपहर से 'जाट' के शोज में ऑडियंस बढ़नी शुरू हुई और बढ़ती चली गई.
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि 'जाट' ने पहले दिन डबल डिजिट में कमाई की है. फाइनल आंकड़ों में सनी की फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 10 करोड़ से थोड़ा ज्यादा हो सकता है.
सनी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग 90s और शुरुआती 2000s में सनी की फिल्मों के नाम बॉलीवुड की कुछ बड़ी ओपनिंग दर्ज हुआ करती थीं. लेकिन आंकड़ों की बात करें तो 40 करोड़ के साथ 'गदर 2' ही सनी की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है. इसके बाद उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग 7.95 करोड़ थी, जो 2011 में 'यमला पगला दीवाना' से आई थी.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 28 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ ने ली है. इस घटना के बाद बॉलीवुड के सितारे भी गुस्से में हैं. देखें...

पहलगाम के दर्द में डूबे आमिर खान, 'अंदाज अपना अपना' की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे, प्रोड्यूसर नाराज
आमिर खान और सलमान खान की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर इसके हीरो आमिर खान को नहीं देखा गया था. ऐसे में अब आमिर खान ने बताया कि वो क्यों यहां नहीं पहुंचे थे.

कश्मीर वो जगह है, जिसे धरती पर स्वर्ग कहा गया है. इसकी खूबसूरती और राजनैतिक इतिहास हमेशा चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में भी इन्हीं चीजों को हमने देखा है. कई फिल्मों को कश्मीर के सुंदर वादियों को दिखाया गया है. गुलमर्ग और डल झील के अलावा पहलगाम भी वो जगह रही है, जहां अलग-अलग बॉलीवुड फिल्में शूट हुई हैं.

अमेरिका से निकले डेल्टा-ब्लूज म्यूजिक स्टाइल पर बेस्ड गानों के साथ-साथ 'सिनर्स' का बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म की कहानी को अद्भुत बना रहा है. साउथ अमेरिकन म्यूजिक से इंस्पायर ये म्यूजिक एक स्वीडिश कंपोजर लुडविग योरानसोन ने तैयार किया है. फिल्म के डायरेक्टर कूगलर के साथ लुडविग की पार्टनरशिप की कहानी है सिनेमा लवर्स को जरूर जाननी चाहिए.

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिससे फिल्मी जगत में शोक का माहौल है. हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है. पाकिस्तान के कुछ आर्टिस्ट्स की भी इस हमले पर प्रतिक्रिया सामने आई है. लेकिन लगता है कि उनका रिएक्शन इंडिया में लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. साथ ही वो उनके रिएक्शन के पीछे के कारण को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं.