सड़क पर मेकअप, पब्लिक टॉयलेट और पंखा...नीतू ने बताया कितनी बदल गई है शूटिंग
AajTak
नीतू कपूर आजकल जुगजुग जीयो के प्रमोशन में बिजी हैं. एक प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि एक्टिंग के जरिए वो ऋषि कपूर जी की यादों से बाहर आ पाती हैं, बिजी रहना ही एकमात्र जरिया है.
लेजेंड्री एक्टर ऋषि कपूर को इस दुनिया से अलविदा कहे दो साल हो चुके हैं. ऋषि के अचानक चले जाने से उनके परिवार समेत सभी फैन्स आज भी उन्हें बेहद याद करते हैं. नीतू कपूर अकसर ही पति ऋषि कपूर के साथ की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें याद करती रहती हैं. एक लंबे समय के बाद नीतू कपूर ने फिल्म जुग-जुग जियो से एक्टिंग में कमबैक किया है. हालांकि पिछले कुछ समय में वे रिएलिटी शोज में नजर आती रही हैं. aajtak.in से बातचीत में नीतू ने अपनी वापसी, कपूर फैमिली, आलिया संग रिश्ते और उन दिनों शूटिंग एक्स्पीरियंस को लेकर कई खुलासे किए.
खुद को काम में बिजी रखती हैं नीतू सभी जानते हैं कि एक लंबे समय से नीतू कपूर ने खुद को ऋषि कपूर के लिए डेडिकेट कर दिया था. ऋषि कपूर ही नीतू की धुरी बन चुके थे. ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. अपनी वापसी पर नीतू खासी नर्वस भी थीं. वो नीतू कहती हैं, एक एक्टर जिंदगीभर एक्टर ही रहता है. बीते सालों में काम नहीं करने के कारण स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर कॉन्फिडेंस डगमगा गया था. ऋषि जब नहीं रहे, तो एक अकेलापन आ गया. सभी बच्चे अपनी गृहस्थी में व्यस्त हैं. तो मेरे लिए काम करना जरूरी हो गया. अगर काम नहीं करूंगी, तो शायद अकेली रह जाऊंगी.
नीतू कपूर ने अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए बताया कि काम करते हुए दिन का पता नहीं चलता, ना ही अकेलापन महसूस होता है, ऐसे आप बिजी रहते हैं. नीतू कपूर बोलीं- 'ऋषि के जाने के बाद मैंने काम करने का डिसाइड किया, जिससे बिजी रह सकूं. काम करते रहो...दिल बहल जाता है, तो ये अच्छी बात है ना'.
मॉडल से कम नहीं Imtiaz Ali की बेटी, बॉयफ्रेंड संग चर्चा में रोमांस
पहले दिन न्यू कमर की तरह थीं नर्वस नीतू पहले दिन जब वे सेट पर गईं, तो काफी नर्वस थीं. कुछ दिन के बाद कोरोना के ऐलान ने शूटिंग बंद करवा दी. नीतू कहती हैं कि सच कहूं, तो मैं ही एकमात्र ऐसी इंसान होऊंगी, जिसे काफी राहत मिली, कि चलो शूटिंग बंद हो गई है, अब एक्टिंग नहीं करनी पड़ेगी. सेट के बारे में सोचते ही स्ट्रेस में आ जाती थी. अपनी इसी कमी से तो मुझे निकलना था. फिर दोबारा शूटिंग शुरू हुई, तो मैंने खुद के अंदर गजब का बदलाव देखा, ऐसा लगा कि मैंने अब अपना कॉन्फिडेंस वापस पा लिया है. उन्होंने कहा कि मैं अब एक्टिंग को जॉब की तरह देखती हूं. मैं अब बस काम कर रही हूं. घर पर अकेली रहती हूं, तो इसके अलावा क्या करूं. मेरे साथ कोई नहीं रहता है. ऐसे में पिछली जिंदगी और ऋषि जी के बारे में सोचकर रोजाना उदास होने से अच्छा है, खुद को बिजी किया जाए.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.