सऊदी अरब के इस फैसले से पाकिस्तान और मिस्र में खलबली, फ्री मदद पर रोक की तैयारी!
AajTak
सऊदी अरब अब अपनी रणनीति में बड़े बदलाव की तैयारी में है, जिसका सबसे अधिक नुकासान दो देशों को हो सकता है. सऊदी कंगाल हो रहे देशों से दूरी बनाने की तैयारी में है.
सऊदी अरब (Saudi Arabia) के एक ऐलान से अब दुनियाभर के मुस्लिम देशों में खलबली मच सकती है. दरअसल, अभी तक मुस्लिम देशों में अपने प्रभाव का विस्तार करने की मुहिम के तहत सऊदी अरब ने पाकिस्तान से लेकर मिस्र तक को अरबों डॉलर की रकम बगैर किसी खास शर्त के दी है. लेकिन अब सऊदी अरब ने ऐलान किया है कि वो अपनी इस नीति में क्रांतिकारी बदलाव करने जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान मिस्र और पाकिस्तान को हो सकता है. इसकी वजह है कि सऊदी अरब इन दोनों ही कंगाल देशों से दूरी बना रहा है.
प्रिंस बदलेंगे सऊदी अरब की रणनीति
सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान लगातार कड़ी शर्तें लगा रहे हैं और वो सब्सिडी को खत्म करने के साथ ही सरकारी कंपनियों को निजी क्षेत्र को सौंपने की वकालत कर रहे हैं. सऊदी अरब की रणनीति में बदलाव की वजह तेल की बिक्री से सऊदी अरब की कमाई में आई गिरावट है. यूक्रेन युद्ध के बाद तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बाद सऊदी अरब 2022 में 28 अरब डॉलर के बजट सरप्लस में था. इस कमाई के बावजूद भी सऊदी अरब मिस्र, पाकिस्तान और लेबनान जैसे कर्ज मांगने वाले देशों के साथ सख्ती बरत रहा है.
मुनाफे के लिए निवेश करेगा सऊदी अरब
सऊदी अरब अभी भी विदेश में पैसा भेज रहा है. लेकिन उसका मकसद अब मुनाफे के लिए अंतरराष्ट्रीय निवेश है. इसके अलावा वो अपने यहां इलेक्ट्रिक वाहन जैसे उद्योगों को बढ़ावा देना चाहता है. जनवरी में दावोस में सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल जदान ने भी कहा था कि पहले सऊदी बिना शर्त सीधे मदद करता था. लेकिन अब ये देश इसे बदलकर बहुपक्षीय संस्थाओं के साथ काम करने की वजह से सुधार पर जोर दे रहा है.
मिस्र-पाक को सबसे ज्यादा नुकसान
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.